इतना ही नहीं करण दलाल का आरोप है कि जिले के एसपी ने लोगों को डरा धमकाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। वहीं करण दलाल का एक आरोप और है कि मतगणना की रात्रि पलवल स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे 38 मिनट के लिए बंद करके ईवीएम मशीनों में धांधली की गई है। उन्होंने बताया कि कैमरे बंद होने की शिकायत तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी थी, जिन्होंने हमें सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
बार-बार फुटेज मांगने पर हमें फुटेज मुहैया नहीं कराई गई, जिसके चलते हमें अदालत का सहारा लेना पड़ा है और उन्होंने देश के उच्चतम न्यायालय में इसकी याचिका लगा दी है। इतना ही नहीं कारण दलाल ने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा का एजेंट बनकर उनकी की मदद करने का काम किया और पुलिस ने अपने हाथों से भाजपा की शराब और पैसे बांटे हैं।
इन सबकी वीडियो क्लिप उनके पास मौजूद है। करण दलाल ने कहा कि उन्हें अदालत पर भरोसा है, न्याय की उम्मीद है। जल्द ही माननीय अदालत की मार्फत ईवीएम मशीनें चेक होंगी और भाजपा की बेईमानी का पर्दाफाश होगा।
Rao Narbir Singh: ‘राव नरबीर सिंह से कोई नहीं बचा सकता’, अब अधिकारियों को किस बात की चेतावनी?