होम / karnal: 21वर्षीय छात्रा ने फाँसी लगा करआत्महत्या की

karnal: 21वर्षीय छात्रा ने फाँसी लगा करआत्महत्या की

• LAST UPDATED : July 18, 2021

करनाल/महेंद्र सिंह

करनाल के कुड़क गाँव मे एक 21 वर्षीय छात्रा ने अपने ही घर मे फाँसी लगा कर की आत्महत्या की। इंगलिश में सुसाइड नोट लिख कर छोड़ा की अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही है। वही परिजनों का कहना है की मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। करनाल के कुड़क गाँव की रहने वाली एक 21 वर्षीय छात्रा ने अपने घर मे ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। वही एक इंग्लिश में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिस में छात्रा ने किसी को अपनी मौत का जिमेवार नही ठहराया है।

परिजनों का कहना है की छात्रा मानसिक रूप स थोड़ी परेशान रही थी। कल शाम उस ने अपने ही कमरे में पंखे से फांसी लगा कर खुद खुशी कर ली है। जिस के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहूंच कर शव को कब्जे में लिया था। वही करनाल पुलिस ने 174 की कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सपुर्द करवा दिया है। वही पुलिस का कहना है की छात्रा B com की पढ़ाई कर रही थी और मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।  जिस का डॉक्टरी इलाज चल रहा था। वही परिजनों का कहना है की छात्रा B com की पढ़ाई कर रही थी। और उस के द्वारा कभी कुछ नही बताया गया की वह किसी की वजह से परेशान है। और कल उस ने कमरे की कुंडी लगा कर फांसी लगा ली ओर मोके पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिस में उस ने किसी को अपनी मौत का जिमेवार नही ठहराया है। और लिखा है की वह खुद अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT