India News (इंडिया न्यूज़), Karnal Accident, चंडीगढ़ : करनाल के जुंडला मोड़ एमएन स्कूल के पास एक बड़ा हादसा हो जाने का समाचार सामने आया है। बता दें कि ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिस कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही पुलिस को उक्त हादसे की जानकारी मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव बांसा निवासी अजय (20) का गांव में ही कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था जिसमें अजय के शरीर में चाकू घोंप दिया गया था। इसी कारण अजय का भाई वीरेंद्र (22) और दोस्त सुमित (19) तुरंत उसे बाइक पर बिठाकर अस्पताल के लिए गए। जैसे ही तीनों युवक जुंडला मोड़ एमएन स्कूल के समीप पहुंचे तो अचानक ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हाे गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर पुलिस चाकू मारने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। मृतक के चाचा कृष्ण ने बताया कि गांव में ही अजय का कुछ युवकों से विवाद हो गया था, जिसके चलते आरोपियों ने घटना को अंंजाम दिया।
तीन युवकों की मौत की खबर जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंच गए। पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों को युवकों को चोट लगने की खबर दी गई थी। वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें युवकों की मौत का पता चला। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
यह भी पढ़ें : Gita Mahotsav Kurukshetra 2023 : पवित्र ग्रंथ गीता की महाआरती व महापूजन से हुआ महोत्सव-2023 का आगाज
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के कृषि एवं किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा सरकार ने कचरे से बिजली बनाने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahendragarh News : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने महेंद्रगढ़…
सुशासन से जनमानस का जीवन हुआ सरल व योजनाओं तक पहुंच हुई सुगम : नायब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar SDM Jyoti Mittal : हिसार में आज ही एसडीएम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने…