Karnal Burning Train: भीषण आग की चपेट में ट्रेन की चार बोगियां

रोहतक रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन की बोगी में अचानक से आग लग गई (Train Fire).आग लगने से रेलवे विभाग में हलचल मच गई, बता दें पैसेंजर ट्रेन की चार बागियो में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. एएमयू ट्रेन रोहतक से दिल्ली के लिए चलती है जो 4:10 पर चलनी थी. लेकिन करीब दो बजे ट्रेन की बोगियों में अचानक आग लग गई. दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

कोविड की वजह से बड़ी मुश्किल से पैसेंजरो के लिए चली रोहतक दिल्ली पैसेंजर ट्रेन(Train Fire) में अचानक आग लग गई.  जिसके बाद ट्रेन की चार बोगियां जलकर राख हो गई. आग पेट्रोल के टैंक से लगी जिसकी जांच की जा रही है।

To watch the full video click-

करीब 1 साल के बाद 5 अप्रैल से पैसेंजर ट्रेन हुई थी शुरु

करीब साल भर के बाद 5 अप्रैल से पैसेंजर ट्रेन चलाने की शुरुआत की गई थी. इसी कड़ी में रोहतक से दिल्ली जाने वाली एएमयू पैसेंजर ट्रेन को 4:10 पर रोहतक से दिल्ली के लिए रवाना होना था.  लेकिन करीब 2:00 बजे के आसपास रेलवे कर्मचारियों को सूचना मिली कि, ट्रेन की बोगियों में आग लगी (Train Fire) जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने से पैसेंजर ट्रेन की चार बोगियां पूरी तरह से जल कर राख हो गई. गनीमत यह रही की आस पास में खड़ी कई और ट्रेनों तक आग नहीं पहुंच पाई जिससे भारी नुकसान हो सकता था।

घटना की सूचना पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ. इंजन के डीजल टैंक से आग चली थी और ईएमयू ट्रेन के तीन डिब्बे पूरी तरह से जल कर खाक हो गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शी का कहना है उन्होंने दूर से देखा तो आग की लपटे उठती दिखाई दीं. पास आकर देखा तो ट्रेन में आग लगी हुई थी, फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

IPS Officers Transfer : आठ आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए तबादले के आदेश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPS Officers Transfer : हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय सेवा…

1 hour ago

Kumari Selja ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर किया शोक व्यक्त, कहा – ‘देश उनका योगदान को हमेशा याद रखेगा’ 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय…

3 hours ago