होम / Karnal Car Accident : कार का संतुलन बिगड़ा और सीधे जा गिरी तालाब में, कार में थे इतने लोग सवार

Karnal Car Accident : कार का संतुलन बिगड़ा और सीधे जा गिरी तालाब में, कार में थे इतने लोग सवार

• LAST UPDATED : November 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Car Accident : करनाल के एक गांव में बड़ा हादसा हुआ है। जी हां, यहां गांव अंजनथली के निकट कार असंतुलित होकर तालाब में जा गिरी जिस कारण हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में से सभी को बाहर निकाला।

Karnal Car Accident : रास्ते में घर से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक रवि अपने परिवार सहित कार से जा रहा था कि रास्ते में घर से कुछ ही दूरी पर कार एक तालाब में जा गिरी जिस कारण चालक की मौत हो गई जबकि अन्य सदस्य मामूली घायल हुए। फिलहार कार चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं परिवार के घायल सदस्यों को नीलोखेड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कार में रवि के पिता सूबे सिंह, पड़ोसी नरेश और रवि के परिवार के 2 छोटे बच्चे सवार थे।

Sonipat Accident : ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित लाइन पार कर रहा था किसान और आ गई ट्रेन, मौत

2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

हादसे में मारे गए रवि की उम्र 25 साल था और उसके दो बच्चे हैं, लेकिन अब उसकी मौत के बाद दोनों बच्चों ने अपने पिता को खो दिया है। इस कारण पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। फिलहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।

Earthquake in Haryana: हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT