होम / Karnal CNG Car Fire : नए साल पर कार में लगी आग, धू-धूकर जलकर हुई खाक, ऐसे बच पाई दंपति की जान

Karnal CNG Car Fire : नए साल पर कार में लगी आग, धू-धूकर जलकर हुई खाक, ऐसे बच पाई दंपति की जान

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025

करनाल में नए साल पर वैगनआर में लगी आग, दंपती की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal CNG Car Fire : हरियाणा के करनाल में नए साल के पहले दिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जी हां, यहां नेशनल हाईवे पर एक सीएनजी वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। कार में दंपती सवार था जो कुरुक्षेत्र से पानीपत के समालखा स्थित चुलकाना धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, ने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

Karnal CNG Car Fire : कुछ ही पलों में कार आग की लपटों से घिरी

कुरुक्षेत्र निवासी गौरव सैनी अपनी पत्नी के साथ वैगनआर कार में सवार थे। यात्रा के दौरान कार से चिंगारी निकलते देख उन्होंने तुरंत कार को साइड में रोक दिया। जैसे ही वे कार से बाहर निकले, कार में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

Loot in Sonipat : केजीपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक लूटा, चालक और क्लीनर को बंधक बना बदमाश फरार

कार में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और कार जलकर राख हो गई। - Dainik Bhaskar

फायर ब्रिगेड और पुलिस का त्वरित हस्तक्षेप

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार में CNG किट लगी हुई थी, जिससे ब्लास्ट होने का खतरा बना हुआ था। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे हाईवे पर अन्य गाड़ियों को नुकसान होने से बचाया जा सका।

Dogs Attack : शाहाबाद में पालतू रॉटवीलर कुत्तों का हमला, फिल्ड टेक्निशियन को कई जगह से काट खाया, गंभीर रूप से जख्मी

चुलकाना धाम जा रहे थे दर्शन के लिए

गौरव सैनी ने बताया, “नए साल के पहले दिन हमने चुलकाना धाम पर बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने की योजना बनाई थी, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। शुक्र है कि हम समय पर गाड़ी से बाहर आ गए। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। CNG सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Hisar Toll Plaza Controversy : बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, हम नहीं देंगे टोल, ऐसे ही निकलेंगे…, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT