India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime : करनाल में नित रोज अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामले में गांव स्टौंडी से एक व्यक्ति लापता हो गया और जब मिला तो केवल खाली प्लाट में उसका शव। इस कारण पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है। शव का उस दौरान पता चला जब आसपास के लोग सब्जी लगाने खेत में पहुंचे। शव को पड़ा देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए जिन्होंने सुंदर के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
आपको बता दें कि प्लाट से मिले शव की पहचान सुंदर लाल (35) के रूप में हुई है। परिजन नवीन ने बताया कि सुंदर लाल 3 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था जिसकी 10 अक्तूबर को पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी गई थी। आसपास के इलाकों में भी सुंदर की आसपास के एरिया में भी काफी तलाश की गई, लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया था। मृतक के परिजनों का मानना है कि सिर पर कोई चोट लगी है।
वहीं पुलिस जांच अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि 10 अक्तूबर को स्टोंडी गांव से सुंदर लाल के लापता होने की शिकायत मिली थी। शिकायत दर्ज कर ली गई थी। कॉल आया था कि प्लॉट में सुंदर का शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिर पर चोट नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुट चुकी है।
CM Nayab Singh Saini: CM सैनी ने एक बार फिर दिल्ली का किया रुख, मंत्रिमंडल को लेकर होगी चर्चा
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…