इशिका ठाकुर
करनाल।
Karnal Jash Murder Case हरियाणा के करनाल के गांव कमालपुरा (Kamalpura Village) में जश हत्याकांड मामले में गत दिनों चाची अंजलि, ताई धनवंती और दादी सौरनदे को गिरफ्तार किया गया था, आज रिमांड के बाद तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। इस मामले में एसपी गंगाराम पुनिया का कहना है कि लगभग पूछताछ पूरी हो चुकी है। तीनों आरोपी महिलाओं को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया जाएगा। Jash Murder Case Karnal
बता दें कि पुलिस ने 6 अप्रैल को राजेश, राजेश की पत्नी धनवंती, राजेश की मां सौरनदे को काबू किया था। उनसे तब से लगातार जश हत्याकांड मामले में पूछताछ की जा रही थी। वहीं 9 अप्रैल को अंजलि को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जहां से 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया। इसके अतिरिक्त 13 अप्रैल को धनवंती और सौरनदे को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड के बाद आज तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल की दोपहर जश अचानक लापता हुआ था। रात में ही पुलिस ने गांव की नाकाबंदी करके हर घर की तलाशी शुरू कराई दी। 6 अप्रैल की सुबह गांव की कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी तो इस दौरान उसे धड़ाम के साथ कोई चीज गिरने की आवाज सुनाई दी। पड़ोसी राजेश की मां और पत्नी से पूछा तो दोनों ने बताया कि छत पर जश का शव पड़ा है। जैसे ही इस बारे में बात हुई तो पूरा गांव इकट्ठा हो गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया। इस मामले में जश के चाचा ने पुलिस को जानकारी दी थी कि एक जमीन को लेकर ताऊ के बेटे राजेश से झगड़ा हो गया था, शायद उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया है। शक के बाद ही पुलिस ने राजेश और उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया था।
Also Read: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के तहत 67 लाख परिवार पंजीकृत Total Family Identity Card In Haryana
Also Read: जानिए भारत में कोरोना की थमती तीसरी लहर में आज इतने केस Today Corona Cases In India
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Kadian Khap Big Announcement : झज्जर के बेरी गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lava New Smartphone : भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Lava ने अपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के…
जब जब सकूल के बच्चों की छुट्टियों का समय आता है तो ऐसे में माता-पिता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Condolences on Manmohan Singh's Demise : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…