India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime News : हरियाणा में अब लूूटेरी दुल्हनों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों को जानकर बड़ी हैरानी होती है। ताजा मामले की बात करें तो यह करनाल से है। जी हां, करनाल में नव-विवाहिता शादी के अगले दिन ही संदिग्ध हालात में गायब हो गई। इस कारण पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। मालूम हुआ है कि दुल्हन अपनी सास को चकमा दे आभूषण और काफी सारा कैश लेकर फरार हो गई है। मालूम हुआ है एक दिन ही पहले शादी हुई थी। फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़ित पति ने शिकायत दर्ज करा दी है।
वहीं पीड़ित के पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि उसने अपने किसी दूर के रिश्तेदार से बेटे की शादी को लेकर बात की थी। वह यूपी के किसी व्यक्ति को जानता था। उसी के माध्यम से दिल्ली लोधीपुर में उसका रिश्ता जुड़ा था। वहीं पर उसके बेटे की 10 नवंबर को लोधी रोड पर ही एक मंदिर में एक लड़की के शादी करवाई गई। जहां पर वर-वधु दोनों को आशीर्वाद दिया गया, परिवार में सभी लोग काफी खुश थे, लेकिन ये खुशियां पलभर की ही थीं।
बता दें कि नवविवाहिता उस दौरान फरार हुई जब सास बाथरूम में गई हुई थी। जैसे ही सास बाहर आई तो बहू कहीं दिखाई नहीं दी। तुरंत घर और आसपास देखा गया लेकर नवविवाहिता का बिल्कुल पता नहीं चला पाया।इसी बीच पास की एक दुकान का सीसीटीवी चेक किया गया तो उसमें विवाहिता नजर आई। एक बाइक पर सवार होकर किसी के साथ जा रही है।
आपको एक बार फिर पुन: जानकारी दे देते हैं कि कुंजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी दिल्ली में लोधी रोड पर एक लड़की के साथ हुई थी। बीती 10 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे और अगले ही दिन 12 नवंबर को दिन के समय जब घर में कोई नहीं था और सिर्फ पीड़ित की मां घर पर अकेली थीं, विवाहिता अपनी सास को चकमा देकर घर से निकली और संदिग्ध हालात में लापता हो गई।
Haryana Crime News: दुल्हन ने किया ऐसा कांड, सुहागरात पर पति को दिया धोखा, चार दिन बाद हुई फरार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…