करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्रों ने हड़ताल कर दी। हॉस्टल में पानी की दिक्कतों व अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से नाराज छात्र निदेशक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।
एमबीबीएस के छात्रों ने कैमरे के सामने तो कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया लेकिन मौखिक रूप में बताया कि वे अपनी तीन मांगो को लेकर विरोध जता रहे है। छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में पीने का पानी नही मिल रहा उन्हें मज़बूरी में फायर हाईड्रेंट का पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
अस्पताल की लिफ्ट दो माह से खराब है जिस कारण छात्रों को दिक्कते हो रही है वही उन्हें कोरोना के दौरान काम करने का मानदेय भी नही दिया गया। करीब दो घण्टे तक छात्रों के विरोध जारी रहा बाद में कॉलेज निदेशक जगदीश दुरेजा ने छात्रो के साथ मीटिंग की ओर उनकी सभी समस्याओं को हल किये जाने का भरोसा दिया । आश्वासन के बाद सभी छात्र वापस लौट गए।