होम /
karnal: जिला अधिकारियो और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक
karnal: जिला अधिकारियो और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक
करनाल
करनाल मे विरोध प्रदर्शनो और धरनो में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के बारे में जिला अधिकारियो और किसान संगठनों के बीच बैठक हुई है। जिला सचिवालय में हुई इस बैठक में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने किसान नेताओ से कहा कि वे अपना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से रहे है। किसान सरकारी प्रोग्रामो का विरोध और जनप्रतिनिधियों के कार्यो में बाधा डालने का प्रयास न करे।डीसी ने करनाल नगरनिगम कार्यालय के पांच सौ मीटर के दायरे में प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगा दी है। केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानो का धरना प्रदर्शन बीते करीब आठ माह से जारी है।
किसानो का प्रदर्शन हरियाणा के कई जिलों में उग्र होने की वजह से टकराव की नौबत भी आई है। किसन संगठन लगातार बीजेपी नेताओ के कार्यक्रमों का विरोध करने पहुंचते है। किसानो और प्रशासन के बीच लगातार तल्ख हो रही स्थितियों को देखते हुए जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव और एसपी गंगा राम पुनिया ने जिले के किसानो संगठनों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने किसानो को कहा कि वे अपना विरोध शांतिपूर्ण तरीके से करे , प्रदर्शनो में किसी तरह का उपद्रव और हिंसा नहीं होनी चाहिए। किसानो ने भरोसा दिया कि संयुक्त किसान मोर्चे का आह्वान है कि किसानो का विरोध शांतिमय तरीके चला है और आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें