India News Haryana (इंडिया न्यूज), karnal Murder News : त्योहारी सीजन में जहां सभी लोग खुशियां मनाने की तैयारियां कर रहे हैं, वहीं एक परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गई हैं। जी हां, करनाल के सेक्टर-33 में युवक की हत्या की गई जिससे पूरे इलाके मेें हड़कंप मच गया है। जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उत्तम नगर निवासी रवि (19) टाइल-पत्थर लगाने का काम करता था और सुबह वह घर से काम पर निकला था, लेकिन वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी ईधर-उधर काफी तलाश की तो मालूम हुआ कि उसकी हत्या कर उसका शव सेक्टर 32-33 के एक प्लॉट में फेंका गया है। शव को देखते ही परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
मालूम हुआ है कि रवि की एक लड़की से मुलाकात हुई थी जिस पर दोनों आपस में बातचीत करने लगे थे। जब इस बारे में लड़की के पिता को पता चला था तो लड़की के पिता ने रवि के ऊपर केस भी दर्ज करवाया था। मामले में समझौता करने के लिए पिता ने पैसे भी मांगे थे।
रवि के परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की के पिता ने ही उनके बेटे की हत्या की है। फिलहाल पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है। थाना एएसआई जगदेव सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर-32-33 क्षेत्र के एक प्लाट में युवक का शव मिला है। इस पर वे तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…