होम / Karnal Murder News नाना और मौसी को गोलियों से भूना

Karnal Murder News नाना और मौसी को गोलियों से भूना

BY: • LAST UPDATED : April 5, 2022

Karnal Murder News

इंडिया न्यूज, करनाल।
Karnal Murder News करनाल के गांव इच्छनपुर (Ichhanpur Village) में एक युवक ने अपने ही नाना और मौसी को मौत के घाट उतार दिया। युवक ने दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया। युवक ने नाना और अपनी मासी की हत्या क्यों की, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं जैसे ही इस बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस तुरंत मौकास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी फतेह सिंह गांव इच्छनपुर गांव में बचपन से ही यहां अपने नाना के पास रहता था। सोमवार देर को किसी बात को लेकर अनबन हो गई और तैश में आकर आरोपी ने नाना जोगिंदर और मौसी प्रभजोत की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

नाना की बंदूक से ही की हत्या

आरोपी ने जिस हथियार से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है वह हथियार यानी पिस्तौल नाना की ही थी। आरोपी युवक मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया हैं। आरोपी को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

Also Read: Ashok Tanwar Joins Aam Aadmi Party टीएमसी को छोड़ ‘आप’ में शामिल अशोक तंवर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT