होम / करनाल सड़क हादसे में हुई 4 की मौत : कार की छत तोड़कर निकाले शव

करनाल सड़क हादसे में हुई 4 की मौत : कार की छत तोड़कर निकाले शव

BY: • LAST UPDATED : May 15, 2022

इशिका ठाकुर , Karnal News : हरियाणा राज्य करनाल के असंध से बल्ला रोड पर ट्रक और कार के बीच हुए एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई है। इस कार एक्सीडेंट में कार के टुकड़े टुकड़े हो गए। एयरबैग तक फट गया। इस एक्सीडेंट में मरने वालों में तीन रिश्तेदार और एक दोस्त शामिल था। हादसे के बाद पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रक पानीपत की तरफ से आ रहा था और कार पानीपत की और जा रही थी। दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास अचानक दोनों के बीच टक्कर होने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। दो घायलों लोगों को मौके पर असंध नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, और उन्हें वहां से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, जहां पर दोनों घायलों की मृत्यु हो गयी।

मृतकों में शामिल थे चार रिश्तेदार

गौतम के पिता ने बताया कि कार में 4 आदमी सवार थे। उनमे से एक उनका जमाई पानीपत निवासी जितेंद्र सिंह, बेटा पानीपत निवासी गौतम सिंह, साले का लड़का अमृतसर निवासी चांद सिंह, दोस्त माड़ो शामिल थे।

जेसीबी की मदद से तोड़ी गयी कार की छत

Karnal News 4 Killed in Karnal Road Accident

Karnal News 4 Killed in Karnal Road Accident

एक राहगीर ने बताया कि वे हादसे के वक़्त वही पर मौजूद थे। अचानक उन्हें एक धमाके की आवाज सुनाई दी। और उन्हें लगा कि जैसे किसी गाड़ी का टायर फटा हो । उन्होंने बताया की जब हमने बाहर आकर देखा तो कार व ट्रक के बीच एक्सीडेंट हुआ मिला।

जब कार के नजदीक आए तो टक्कर के बाद कार से निकलने की कोई जगह नहीं बची थी। जेसीबी बुलाकर कार की छत हटाई गई। अंदर दो लोगाें की मौके पर मौत हो गई थी। दो घायलों को अस्पताल में भेजा गया।

मौके पर हुई दो की मृत्यु

इस हादसे की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस के पास हादसे की जानकारी मिली। दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास ट्रक-कार की टक्कर हुई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की रास्ते में ही मौत हो हो गई। पुलिस ने हादसे के दौरान घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा, लेकिन घायल लोगो को बचाया नहीं जा सका।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT