इशिका ठाकुर , Karnal News : हरियाणा राज्य करनाल के असंध से बल्ला रोड पर ट्रक और कार के बीच हुए एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई है। इस कार एक्सीडेंट में कार के टुकड़े टुकड़े हो गए। एयरबैग तक फट गया। इस एक्सीडेंट में मरने वालों में तीन रिश्तेदार और एक दोस्त शामिल था। हादसे के बाद पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रक पानीपत की तरफ से आ रहा था और कार पानीपत की और जा रही थी। दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास अचानक दोनों के बीच टक्कर होने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। दो घायलों लोगों को मौके पर असंध नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, और उन्हें वहां से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, जहां पर दोनों घायलों की मृत्यु हो गयी।
गौतम के पिता ने बताया कि कार में 4 आदमी सवार थे। उनमे से एक उनका जमाई पानीपत निवासी जितेंद्र सिंह, बेटा पानीपत निवासी गौतम सिंह, साले का लड़का अमृतसर निवासी चांद सिंह, दोस्त माड़ो शामिल थे।
एक राहगीर ने बताया कि वे हादसे के वक़्त वही पर मौजूद थे। अचानक उन्हें एक धमाके की आवाज सुनाई दी। और उन्हें लगा कि जैसे किसी गाड़ी का टायर फटा हो । उन्होंने बताया की जब हमने बाहर आकर देखा तो कार व ट्रक के बीच एक्सीडेंट हुआ मिला।
जब कार के नजदीक आए तो टक्कर के बाद कार से निकलने की कोई जगह नहीं बची थी। जेसीबी बुलाकर कार की छत हटाई गई। अंदर दो लोगाें की मौके पर मौत हो गई थी। दो घायलों को अस्पताल में भेजा गया।
इस हादसे की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस के पास हादसे की जानकारी मिली। दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास ट्रक-कार की टक्कर हुई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की रास्ते में ही मौत हो हो गई। पुलिस ने हादसे के दौरान घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा, लेकिन घायल लोगो को बचाया नहीं जा सका।
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…