India News Haryana (इंडिया न्यूज),Karnal News: कर्णाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के प्रमुख मंदिरों में से एक, सेक्टर-13 स्थित श्री गीता मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जो देखने में अत्यंत आकर्षक लग रही है। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत 26 अगस्त की सुबह अनिल गर्ग और उनके परिवार द्वारा ध्वजारोहण के साथ की जाएगी। शाम को कान्हा जी को झूला झुलाया जाएगा और रात 9 बजे से गायक बिन्नी भईया और संगीता के साथ स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
मंदिर के प्रधान कैलाश चंद गुप्ता का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधाकृष्ण की प्रतिमा को सुंदर वस्त्रों और फूलों से सजाया गया है। चांदी के लड्डू गोपाल का विशेष शृंगार किया गया है, जो भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण होगा। रात 12 बजे श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव के दौरान चांदी के लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद उन्हें भोग लगाकर, केक काटने की रस्म अदा की जाएगी और बधाई गीत गाए जाएंगे। इस धार्मिक क्रिया में कैलाश चंद गुप्ता, गुरदयाल बंसल, राजकुमार गोयल और मनीष बंसल प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
कुंजपुरा रोड स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर को भी इस खास अवसर के लिए भव्य रूप से सजाया गया है। यहां सुबह ठाकुर जी को श्रद्धालु झूला झुलाएंगे, जबकि शाम को विशेष रूप से सजाई गई झांकियों का आनंद लिया जाएगा। रात 12 बजे लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर केक काट कर बधाई दी जाएगी। इन आयोजनों के माध्यम से कर्णाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धार्मिक उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाएगा।
MSNCU Ambala News: एमएसएनसीयू में अब सेरोगेट भी दे सकेगी कंगारू मदर केयर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…