प्रदेश की बड़ी खबरें

Karnal Policeman Murder Case : कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

  • कांग्रेस नेताओं ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Policeman Murder Case : प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कमजोर कानून व्यवस्था को लेकर करनाल में कांग्रेस ने गुरुवार को सीएम सिटी करनाल में प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि करनाल में पिछले कुछ महीनों में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

Karnal Policeman Murder Case : पुलिस और सरकार पर सवाल खड़े

एक ताजा मामले ने पुलिस और सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां करनाल के कुटेल गांव में गोली मारकर पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई। उसके बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया और उसकी कार्यप्रणाली पर और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी की ओर से आपका ध्यान इस विषय की ओर दिलाना चाहता हूं कि आपके राज में करनाल में जिस तरह से चोरी, लूट-खसोट और सरेआम हत्याओं की घटना बढ़ती जा रही है, उससे करनाल की कानून-व्यवस्था न केवल लचर-पचर हो रही है, बल्कि जंगल राज जैसी स्थिति करनाल में दिखाई दे रही है।

करनाल में साढ़े 9 साल से खौफ के साये में

पिछले साढ़े नौ साल में करनाल पूर्णत: खौफ में बसर कर रहा। हैरत यह है कि अब तो इंतहा हो गई है कि घर में घुसकर हत्याएं की जा रही हैं। सरकार पर धिक्कार है कि जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं। दुर्भाग्य यह है कि खुद आप यहां का प्रतिनिधित्व करते हैं। बड़े अफसोस और दुख के साथ हम आपसे कहना चाहते हैं कि तत्काल इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जाए।

कानून-व्यवस्था की जाए चुस्त-दुरुस्त

कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाए,ताकि करनाल का हर नागरिक राहत और चैन की सांस ले सके। हमारा यह भी कहना है कि रात की गश्त बढ़ाई जाए, चौराहों और नाकों पर सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं। पिछले दिनों जितनी भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं, उनकी तीव्रता से जांच करके पीड़ितों को न्याय दिया जाए।

Karnal Policeman Murder Case

अन्यथा कांग्रेस पार्टी को जोरदार आंदोलन करने के लिए विवश होना होगा। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री  से इस्तीफा देने की बात कही है कि उनके कार्यकाल करनाल सहित पूरे हरियाणा में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं या मुख्यमंत्री इस्तीफा दे या फिर उनकी जिम्मेवारी ले।

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती है सरकार को चाहिए कि जो पुलिस वाले दिन अपराधी  को पकड़ती है उनकी भी सुरक्षा के लिए कुछ प्रबंध किया जाए। जब वह ड्यूटी से अपने घर जाते हैं तब उनका असला साथ में ले जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातो से ऐसा लग रहा है कि अपराधी सरकार से बेवकूफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसे हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर पराग गाबा, अंशुल लाठर, ब्लॉक समिति सदस्य सुरेश फौजी, रोहित जोशी, परमजीत भारद्वाज, अमनदीप, सुषमा नागपाल, मीनू दुआ, पूर्व पार्षद कर्ण सिंह, सुनीता सेवादल, मुकुल वर्मा, सोनी कुटेल, राजिंद्र पप्पी अरोड़ा, रमेश जोगी, कर्णपाल सिंह, जरनैल सिंह, राजपाल तंवर, दलबीर सिंह, गुरमीत सिंह भोला, सुमित चौधरी, प्रकाश वीर, अरूण शर्मा, विनोद शर्मा, गगन मेहता, सूरज लाठर व अंकुश कादियान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Haryana Rain : प्रदेश में मॉनसून की बारिश जारी, 23 शहरों में ऑरेन्ज अलर्ट

यह भी पढ़ें : Ayushman Yojana : प्रदेश में दोबारा आज से फिर पात्रों का इलाज शुरू

यह भी पढ़ें : Liquor Smuggler Bhupendar Singh Dahiya : फरार चल रहा हरियाणा का शराब तस्कर भूपेंद्र सिंह दहिया गिरफ्तार

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

18 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

18 hours ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

19 hours ago