इशिका ठाकुर, Haryana (Karnal Rice Mill Building Collapses) : करनाल के कस्बा तरावड़ी में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें में एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं 14 मजदूर घायल हुए हैं। 25 से 30 मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है जिनके लिए राहत बचाव कार्य जारी है।
वहीं घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस दल मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस द्वारा रेस्क्यू करने वाली टीम को भी मौके पर बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटना की सूचना पाकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर फायरब्रिगेड, एम्बुलेंस भी बुलाई गई है।
जानकारी के मुताबिक तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल में यह हादसा हुआ है। इस तीन मंजिला इमारत में लगभग 100 मजदूर रहते थे। इन मजदूरों में से कुछ मजदूर अपने काम पर गए हुए थे, जबकि कुछ रात के समय वहीं बिल्डिंग में सो रहे थे। यह घटना करीब सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस के आला अधिकारी और करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया पुलिस के द्वारा वहां पर काम करने वाले लोगों से और मिल के मालिक से पूछताछ की जा रही है। अभी तक 3 मंजिला इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस टीम व रेस्क्यू टीम के द्वारा राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
अगर करनाल से तरावड़ी की बात करें तो यहां सैकड़ों की संख्या में राइस मिल बने हुए हैं और लाखों मजदूर यहां पर काम कर रहे हैं । कहीं ना कहीं पूरे हरियाणा की सबसे ज्यादा राइस मिल यहां पर बनाए हुए हैं, लेकिन यह सभी राइस मिल मानकों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं या नहीं, इसके बारे में प्रशासन ही पुष्टि कर सकता हैं। फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार स्थानीय हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं अभी कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है जिनके लिए राहत बचाव कार्य जारी हैं
तीन मंजिला इमारत गिरने के मामले में करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए 4 मजदूरों की मौत होने की पुष्टि की है। फिलहाल राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है, वहीं एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। एक टीम गठित कर दी गई है जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्शन सहित कई अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, ताकि वह बिल्डिंग के मानकों का पता लगा सके, क्योंकि शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि बिल्डिंग सही मानको पर नहीं बनी हुई थी, इसमें जो भी कार्रवाई बनेगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि अभी तक 4 लोग मारे जा चुके हैं जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें वहीं मजदूरों के ठेकेदार के द्वारा सभी मजदूरों की गिनती हो चुकी है, जिसमें सभी पूरे पाए गए हैं।
ऐसे में शत प्रतिशत मलबे के अंदर कोई मजदूर नहीं दबा हुआ। उन्होंने बताया कि इस तीन मंजिला इमारत में रात को 15 लोग इसमें सो रहे थे, बाकी सभी काम पर गए हुए थे। वहीं मृतक व घायलों के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनको इस बारे में जानकारी दी जा सके। जांच कमेटी बिठा दी गई है जो भी जांच निकलकर सामने आएगी, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Nikhil Murder Case : हिस्ट्रीशीटर निखिल हत्याकांड मामले में 9 हत्यारोपी काबू