India News (इंडिया न्यूज), Karnal Road Accident, चंडीगढ़ : करनाल में एक सड़क हादसा हो जाने का मामला सामने आया है, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जी हां, यहां बस अड्डे के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो छात्रों को कुचल दिया। जिस कारण एक की मौके पर ही अकाल मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुए छात्र को करनाल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को ठरी गांव का समर (17) अपने चचेरे भाई चांद राम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर असंध जा रहा था और जैसे ही उपलाना बस अड्डे के पास दोस्त संजू मिल गया। साइड में बाइक काे लगाकर समर अपने दोस्त संजू से बातचीत करने लगा वहीं उसका चचेरा भाई चांद राम साइड में लघुशंका के लिए चला गया। बस इतनी ही देर में एक तेज रफ्तार कार आई जिसने दोनों छात्रों को कुचल दिया। इस हादसे में समर व उसका दोस्त संजू सड़क के किनारे कच्ची जगह में लहूलुहान हालत में पड़ा था। समर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चांद ने बताया कि समर तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं इस हादसे में घायल संजू को गंभीर अवस्था में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें : Canal Breaking In Sirsa : सिरसा में नहर टूटने से कई एकड़ फसल जलमग्न
यह भी पढ़ें : दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ा
यह भी पढ़ें : Jannayak Janta Party : भाजपा को झटका, जजपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव
यह भी पढ़ें : Nayab Saini : देश-प्रदेश में भाजपा ने सुशासन और गरीब कल्याण की सरकार दी: नायब सैनी