देश और प्रदेश में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच करनाल जिले से राहत की खबर आई है. करनाल पुलिस का खौफ अपराधियों में साफ दिखाई देने लगा है. 2019 में करनाल पुलिस ने काबिले तारीफ काम किया है. साल 2019 में पुलिस ने 35 अपराधिक गैंग का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस साल नौ इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जबकि एक ₹5 लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. इतना ही नहीं पुलिस ने अलग-अलग अपराधिक मामलों से जुड़े 35 से ज्यादा गैंग पकड़े हैं जिनमें 95 अपराधियों को गिरफ्तार कर 202 मामलों को सुलझाया और 14612054 रुपए की संपत्ति भी बरामद की है.
इन गैंगो से वारदातों के समय इस्तेमाल की गई 13 पिस्तौल और 10 कॉटेज बरामद किए गए हैं. 1 फरवरी से 1 महीने के लिए चले ऑपरेशन मुस्कान के तहत 83 लापता बच्चे खोजे गए जिनमें 18 लड़के और 25 लड़कियां थी इन्हें पुलिस ने उनके परिवार से मिलवाया है. एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया का कहना है कि उनका लक्ष्य अपराधों पर अंकुश लगाना ही नहीं बल्कि समाज की मानसिकता में बदलाव लाकर अपराध को जड़ से खत्म करना है. जिसको लेकर पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग पर काम कर रही है. उनका कहना है हम महिलाओं व कमजोर वर्ग को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस टीमें स्कूल कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस और महिला हेल्प के बारे में बता रही हैं. 2019 के आंकड़ों में करनाल पुलिस का बेहतरीन साफ दिखाई दे रहा है.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…