Others

KARNAL: शातिर ठग गिरफ्तार…

करनाल/महेंद्र सिंह

करनाल में बड़ा नटवरलाल पुलिस की गिरफ्त में है. लोगों को ठगी का शिकार बनाकर कैश,सोना, तमाम कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था. राजेश उर्फ ड्रैगन जिसके खिलाफ 27 से ज़्यादा मामले ठगी के दर्ज हैं और हर जगह एक ही तरीके से ठगी करता था. फिलहाल ये जेल की सलाखों के पीछे बंद था और बीमारी के नाम पर कल्पना चावला हॉस्पिटल में इलाज कराने आया था. लेकिन उसी दौरान ये ठगी करने के लिए मार्किट में निकल गया था. इस ठग का साथ देने में करनाल में ठगी के मामले एक पुलिसकर्मी की भी भूमिका भी सामने पाई गई है, जिसकी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है, जिसकी जानकारी एसपी करनाल ने गंगा राम पुनिया ने दी.

पुलिस थाने में बैठा ये व्यक्ति को आम नहीं है , ये है ठग, शातिर ठग, ऐसा ठग जिसने पूरे हरियाणा के अलग अलग ज़िलों में अपनी ठगी से लोगों को ठगा और ठगने में साथ देता था एक पुलिसकर्मी की भूमिका भी सामने पाई गई है जिसकी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, ये ऐसा ठग था जिसको आपके बेटे, बेटी, पत्नी, बच्चों की हर डिटेल इसके पास थी , इसके पास ये भी जानकारी थी कि आपका बच्चा कब , कितने साल पहले किस देश में गया है और वहां क्या काम करता है. इस ठग का नाम है राजेश उर्फ रिंकू उर्फ ड्रैगन. इस ठग के ऊपर 27 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं , जो अलग अलग ज़िलों में है. पानीपत, जींद, फतेहाबाद , करनाल , कुरुक्षेत्र के अलावा और ज़िलों में भी जाकर ये नटवरलाल लोगों को ठगने से नहीं चुक. बहुत से मामलों में ये ठग जेल की हवा खा चुका है और बहुत से मामलों में इस ठग के ऊपर केस चल रहे हैं. कई बार ये नटवर लाल जेल की हवा भी खा चुका है.

  • कैसे बनाता है लोगों को शिकार

दरसअल करनाल जेल में ठगी के मामले में जेल में बंद था. बीमारी थी या नहीं , बीमारी के नाम पर ये कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती हो गया , इसके साथ एक पुलिसकर्मी भी तैनात था, पुलिसकर्मी इसलिए तैनात था कि ये ठग भाग ना जाए ,दरसअल ये इलाज के नाम पर ये ठग हॉस्पिटल की बजाय ये ठगी के लिए लोगों के घर  जाने लगा. पहला शिकार बनाया इस ठग ने एक उस परिवार को जिनका बेटा अमेरिका में है, उनके घर गए उन्हें बोला कि आपका बेटा अमेरिका रहता है ना , आपके बेटे ने गिफ्ट्स भेजे हैं वहां गाड़ी में गिफ्ट्स हैं ले लीजिए. जैसे ही परिवार के सदस्य बाहर निकले  तो ठग उनके हाथ पहनी हुई अंगूठी देखता है और बहाना लगाता है कि मेरे परिवार में  शादी है और मुझे भी ऐसी अंगूठी बनवानी है एक बार अंगूठी दिखाइए और जैसे ही अंगूठी हाथ मे ठग लेता है तो ये ठग अंगूठी लेकर फरार हो जाता है. परिवार ठग के पीछे भागता है और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देते है.

  • कैसे पकड़ में आया ठग

यही ठग ठगी करने के बाद जब दूसरी जगह जाता है तो उसी बहाने के साथ अपना अगला शिकार ढूंढता है. पहले लोगों से पता पूछता है ताकि शक ना हो, उसके बाद उस दुकान पर पहुँचकर  फोन पर किसी से बात करने की एक्टिंग करता है और फिर लग जाता है अपने काम पर. ठग , व्यक्ति को अपने जाल में फसाने के लिए बोलता है. आपका बेटा कनाडा रहता है ना उसने आपके लिए सोना भेजा है, व्यक्ति असमंजस में पड़ जाते हैं हालांकि उनका बेटा रहता कनाडा ही है. उसके बाद उनसे बातचीत करते हुए कुछ पैसों की डिमांड करता है उसे बहुत ज़रूरी चाहिए. इतना ही नहीं वो ये भी बोलता है कि उसके पास गाड़ी है जिसका नम्बर 0001 है और ऑडी है. जिसके बाद व्यक्ति पैसे के लिए तो मना कर देता है, बातचीत हो ही रही थी तभी वो लोग आ जाते हैं. जिनके साथ पहले ठगी हुई थी , ये लोग वहां आकर उसका भंडाफोड़ करते है.इस राजेश उर्फ ड्रैगन के खिलाफ 27 से ज़्यादा मामला दर्ज हैं , इसने हर उस शख्स को ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया जिस जिस की इन्फॉर्मेशन इसको मिली है. कई मामलों में इसने जेल की भी हवा खाई और कई में इसके खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

2 hours ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

2 hours ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

3 hours ago