होम / तोहफा : अगले सीजन में शुरू हो जाएगी करनाल शुगर मिल-

तोहफा : अगले सीजन में शुरू हो जाएगी करनाल शुगर मिल-

• LAST UPDATED : March 24, 2021

करनाल की सहकारी चीनी मिल के नवीनीकरण को लेकर डीसी निशान्त कुमार यादव ने अवलोकन किया… उपायुक्त ने किसानों को भरोसा दिलाया कि मिल अगले सीजन में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी… उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से मिल के काम में करीब 3 से 4 महीने की देरी हुई है… मिल में किसानों की सुविधा का खास इंतजाम किया जाएगा… जहां शौचालय, किसान-मजदूर कैंटीन और विश्राम गृह तक बनाया जाएगा..

सीएम ने क्षेत्र को दी बड़ी सौगात-डीसी

डीसी ने कहा कि 42 साल बाद सीएम मनोहर लाल ने इस क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है.. डीसी के मुताबिक सीएम ने किसानों की जरूरत को समझते हुए 270 करोड़ रुपये मंजूर किए… सीएम ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है.. उन्होंने कहा कि ये शुगरमिल राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी फेमस है…. शुगर मिल से क्षेत्र के 130 गांवों को सीधा फायदा मिलेगा… डीसी ने कहा कि 30 मार्च को शुगर मिल का ट्रायल होगा… सीजन में मिल की क्षमता 35 लाख क्विंटल से बढ़कर 55 लाख क्विंटल होगी.

भाकियू ने जताया सीएम का अभार

शुगर मिल के बनने से किसानों  के चहरे पर खुशी की लहर है… भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने शुगर मिल शुरू होने को लेकर जिला प्रशासन की सराहना की साथ ही उन्होंने सीएम का आभार जताया…उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है, ये उनकी सालों पुरानी मांग थी… उन्होंने शुगरमिल प्रशासन को भरोसा दिलाया कि मिल को गन्ने की कमी नहीं रहने दी जाएगी.. वहीं कैन मैनेजर वजीर सिंह ने किसानों को मिल प्रशासन के किए जा रही कोशिशों के बारे में जानकारी दी…

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox