होम / Karnal Sugar Mill Ranks First in the Field of Sugarcane Development गन्ना विकास क्षेत्र में करनाल शूगर मिल का देशभर में प्रथम स्थान

Karnal Sugar Mill Ranks First in the Field of Sugarcane Development गन्ना विकास क्षेत्र में करनाल शूगर मिल का देशभर में प्रथम स्थान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 18, 2021

इंडिया न्यूज, करनाल :

Karnal Sugar Mill Ranks First in the Field of Sugarcane Development : राष्ट्रीय सहकारी चीनी मिल प्रसंघ नई दिल्ली ने भारत की सभी सहकारी चीनी मिलों को अच्छा कार्य करने के लिए ईनाम प्रदान किए हैं। गन्ना विकास के क्षेत्र में करनाल शूगर मिल को देशभर में प्रथम स्थान मिला है। इससे पहले भी मिल को देशभर में 19 बार ये ईनाम मिल चुका है, जबकि 9 बार लगातार मिल को ये सम्मान मिला है जोकि देशभर में रिकार्ड है।

यह ईनाम नई दिल्ली के एनसीयूएल आडोटोरियम हाल में वितरित किए गए। इन ईनामों में हरियाणा की 3 सहकारी चीनी मिलों को ईनाम मिला। करनाल सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में मिल के अधिकारियों-कर्मचारियों की मेहनत की वजह से यह ईनाम प्राप्त हुआ है।

ईनाम प्राप्त करने के लिए हरियाणा राज्य चीनी मिल प्रसंघ पंचकूला के प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार भी शामिल हुए। यह ईनाम हरियाणा चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक, करनाल सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक अदिति, मिल कर्मचारी डायरेक्टर राजपाल लाठर, मिल के गन्ना प्रबंधक वजीर सिंह, गन्ना विकास अधिकारी को भारत के सहकारिता राज्यमंत्री एमएल वर्मा द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में भारत के 140 सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया। करनाल मिल द्वारा यह 19वां ईनाम प्राप्त करने का अवसर प्राप्त है। इससे पहले गन्ना विभाग ने लगातार 9 बार यह ईनाम प्राप्त किया है।

Also Read : Ranjit Singh’s Statement थर्मल पावर प्लॉट में बिजली प्रोडक्शन बंद हो फिर भी बिजली संकट नहीं

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT