किसानों की हर मांग मानना संभव नहीं : खट्टर
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी की नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों के लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएं चलाई हुई है और हमेशा किसानों के हित का काम किया है।
सरकार ने पहले भी किसानों की बात मानी है और आगे भी किसानों के लिए काम करते रहेंगे। केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात दी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल के सेक्टर-32 में 44 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया।
उन्होंने पूरे परिसर का अवलोकन किया और वहां मौजूद जिम, बैडमिंटन हॉल, स्वीमिंग पूल की बारीकी से जानकारी ली। वही सेक्टर-9 में 1.75 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया। उन्होंने यहां मौजूद खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को व करनालवासियों को क्रिकेट ग्राउंड की बधाई दी। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल की शक्ति कॉलोनी में पहुंचे। यहां उन्होंने 13 करोड़ की लागत से बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन किया।
इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हमने करनाल स्मार्ट सिटी के तहत 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आने वाले समय में हरियाणा के युवा खिलाड़ियों को इससे काफी फायदा मिलेगा। पहले भी हमारे खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन खेलों में करते आ रहे हैं और यह स्विमिंग पूल भी खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए काफी लाभकारी होगा। प्रदेश में ऐसे कई जगह स्विमिंग पुल बनाए जा रहे हैं, ताकि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का अच्छा प्रदर्शन करें और हमारे प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
जब उनसे सवाल किया गया कि दिल्ली के चुनाव में हरियाणा के नेताओं की भी ड्यूटी लगाई गई है, इस पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही है चुनाव का हिस्सा होता है अगर कहीं चुनाव होते हैं तो दूसरे राज्य के नेताओं की ड्यूटी वहां पर लगाई जाती है हरियाणा में भी ऐसे ही ड्यूटी दूसरे राज्यों के नेताओं की लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव काफी अहम चुनाव है और हरियाणा के जिन नेताओं की ड्यूटी वहां पर लगाई गई है उन्होंने जाकर अपना काम संभाल लिया है। चुनाव तक वह सब वहां रहेंगे।
खनोरी बॉर्डर पर टिकैत सहित छह नेताओं की कमेटी पंजाब के नेताओं से मिली है और समर्थन दिया है इस पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसान अच्छा काम कर रहे हैं। हरियाणा में किसानों के लिए सरकार ने बहुत योजनाएं चलाई हुई है और हमेशा किसानों के हित का काम किया है। अगर पंजाब के किसानों की बात करें उनकी जो जायज मांग है वह सरकार ने मानी है।
जो जायज बात नहीं है उसे पर विचार कई बार हुआ है लेकिन उसके बावजूद भी मैं यह कहना चाहूंगा कि पता नहीं किस मंशा से वह लोग इस प्रकार आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि अगर कोई प्रदर्शन या आंदोलन करता है तो शांतिपूर्ण तरीके से करें उसके लिए कोई मना नहीं है। सरकार ने पहले भी किसानों की बात मानी है और आगे भी किसानों के लिए काम करते रहेंगे।
करनाल यमुनानगर रेल लाइन के बारे में मनोहर लाल ने बताया कि रेल मार्ग के लिए टेक्निकल स्टडी हो चुकी है। कम लागत से ट्रैक बनाया जा सके, एक कंपनी ने एस्टीमेट दिया है जिसमें प्रति किलोमीटर पचास करोड़ रुपया कम खर्च होगा। ये पहले 350 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर आंका गया था और अब एस्टीमेट 300 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर दिया गया है। बहुत जल्द कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू होगा।
नगर निगम चुनाव के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अभी दिल्ली का चुनाव चल रहा है उसके बाद बजट भी शुरू होगा इसलिए मुझे उम्मीद है कि 31 तारीख से पहले नगर निगम चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी।
चंडीगढ़ को लेकर कुमारी शैलजा द्वारा दिए गए बयान का जवाब देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि चंडीगढ़ में हरियाणा कैडर की नियुक्ति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चंडीगढ़ के एडवाइजर को चीफ सेक्टरी का दर्जा दिया गया है। शैलजा ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार चंडीगढ़ पर अपना हक छोड़ रही है उनके इस बयान को मनोहर लाल ने खारिज किया है।
इस बार हरियाणा में लिंगानुपात कम होने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं है लेकिन यह मामला मेरे संज्ञान में जरूर है कि इस बार पंजाब में जरूर लिंगानुपात काम हुआ है हमारी सरकार पहले भी इस पर काम करती आ रही थी और आगे भी करते रहेगी लेकिन कहीं ना कहीं लोगों को भी समझना होगा लोगों की जागरूकता से ही लिंगानुपात में सुधार हो सकता है।