होम / ट्रैक पर मिला 10वीं के छात्र का शव, हादसा या खुदकुशी… दोनों एंगल से जांच करेगी पुलिस

ट्रैक पर मिला 10वीं के छात्र का शव, हादसा या खुदकुशी… दोनों एंगल से जांच करेगी पुलिस

• LAST UPDATED : October 6, 2021

करनाल

हरियाणा के करनाल जिले में रेलवे लाइन पर 10वीं कक्षा के छात्र की दो टुकड़ों में बंटी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया था। मृतक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना आत्महत्या है या फिर हादसा, पुलिस के लिए यह जांच का विषय है। क्योंकि मामला कुछ क्लीयर नहीं है।
मृतक सौरभ के परिजनों ने बताया कि वह सुबह अपने दोस्त प्रभाकर के साथ स्कूल के लिए निकला था। उन्हें प्रभाकर ने बताया कि सौरभ ने दो बार स्कूल जाने से मना किया था। जब उसने कारण पूछा तो कुछ नहीं बताया। उसे किसी जरूरी काम से जाना है, यह कहकर वह रास्ते में ही उससे अलग हो गया था। प्रभाकर ने बताया कि वह स्कूल चला गया, लेकिन सौरभ क्या करने जा रहा, ये उसे पता नहीं था।
लोगों ने मृतक सौरभ को रेलवे ट्रैक की तरफ जाते देखा था, जहां वह शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसका शरीर दो हिस्सों में कट गया। लेकिन यह हादसा था या उसने खुदकुशी की, समझ नहीं आया। मृतक के परिजन बताते हैं कि रेलवे ट्रैक का स्कूल और घर से कोई संबंध नहीं है। रेलवे ट्रैक स्कूल और घर से काफी दूर पड़ता है।

परिजनों को समझाते हुए पुलिस अधिकारी

सौरभ के पापा की हालत काफी दयनीय है। 2 महीने से फीस नहीं दे पा रहे थे। फीस के लिए स्कूल में रोज प्रिंसिपल भी कहा करती थी, जिसके चलते सौरभ थोड़ा परेशान होने लगा था। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि फीस न भर पाने की परेशानी के चलते सौरभ ने सुसाइड करने का कदम उठाया हो।
रे​​​लवे पुलिस के जांच अधिकारी दया राम ने बताया कि ये आत्महत्या है या हादसा है। इसके बारे में अब कुछ क्लीयर नहीं हुआ है। फीस का एंगल देखें ताे सुसाइड है। दूसरा एंगल देखें तो वह स्कूल बंक करके रेलवे ट्रैक पर चला गया और अचानक ट्रेन आ जाने से हादसे का शिकार हो गया। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox