होम / karnal:क्या कहा ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने…

karnal:क्या कहा ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने…

• LAST UPDATED : July 11, 2021

करनाल/महेंद्र सिंह

करनाल के ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त  क्रीड़ा भारती की राज्य स्तरीय बैठक में पहुचे थे. जहा ओलंपिक पदक विजेता ने कहा कि टोकियो ओलंपिक में भारत 10 से 12 मेडल जीतेगा, कुश्ती, बॉक्सिंग, तीरंदाजी व बैडमिंटन में देश के खिलाड़ियों को काफी उम्मीदें है.
योगेश्वर ने कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य खेलो चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण का है. इसके माध्यम से अधिक अधिक युवाओं को खेलो से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. प्राइवेट खेल संघ नए नए खेल ईजाद करते जिनकी ओलंपिक में कोई मान्यता नही होती है. ऐसे खेल संघ खिलाड़ियों को भृमित करते है और सरकार को ऐसे फर्जी खेल संघो पर शिकंजा कसना चाहिए. खेलो में अक्सर सामने आने वाले डोपिंग के मामलों पर योगेश्वर ने कहा कि दवाई खाने से कोई खिलाड़ी नही बन सकता इसलिए खिलाड़ियों को शक्ति वर्धक दवाओं से बचना चाहिए. वही अगले साल उतर प्रदेश में होने वाले चुनावों के बारे उन्होंने कहा कि पार्टी उनकी जिम्मेवारी प्रचार में लगाएगी तो वे जरूर करेंगे.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT