इंडिया न्यूज़, Jind (Karthik Sharma Jind Visit): राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि उनके पिता पंडित विनोद शर्मा द्वारा इकॉनोमिक बैकवर्ड पर्सन इन जनरल कास्ट कैटेगरी (आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण) (EBPG) का जो पौधा लगाया गया है उसे किसी भी सूरत में मुर्झाने नहीं दिया जाएगा। वो इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलेंगे और उम्मीद है कि आगामी 20 सितंबर तक ईबीपीजी को लेकर समाधान अवश्य होगा।
उन्होंने मंच से ब्राह्मण धर्मशाला में स्मार्ट लाइब्रेरी तथा मरम्मत कार्य के लिए अपने सांसद निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा की और ब्राह्मण सभा को यकीन दिलवाया कि इससे भी अधिक राशि अगर खर्च होती है तो वो इसका वहन भी अपनी सांसद निधि व स्वैच्छिक कोटे से करेंगे।
धारा 370 खत्म कर शहीदों को नमन: कार्तिक शर्मा
राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा रविवार को ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सांसद कार्तिक शर्मा ने ऐतिहासिक जंयती देवी मंदिर में मां जयंती की पूजा की और फिर बाइक काफिलों के साथ उन्हें समारोह स्थल तक लाया गया। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से आज देश तथा प्रदेश में हर वर्ग का कल्याण हो रहा है। सरकार ने जहां सैनिकों को वन रैंक वन पैंशन देकर उनकी लंबित मांग को पूरा करने का काम किया वहीं जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म कर शहीदों की शहादत को नमन करने का काम किया। धारा 370 खत्म होने से आज जम्मू-कश्मीर के लोग खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सैनिकों के बदौलत ही जम्मू-कश्मीर के लोग खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। पिछले दिनों आजादी की 75वीं वर्ष गांठ पर उन्हेंं श्रीनगर के लाल चौंक पर तिरंगा फहराने का अवसर मिला। जब वो श्रीनगर पहुंचे तो वहां सुरक्षा व्यवस्था को देख ऐसा अहसास ही नहीं हो पाया कि वो उस स्थान पर खड़े हैं जहां उग्रवाद का बोलबाला था। भारत माता की जय बोलने पर ही गोली मार दी जाती थी लेकिन आज केंद्र सरकार की नीतियों की बदौलत जम्मू-कश्मीर के लोग स्वतंत्र जीवन जी पा रहे हैं।
केंद्र तथा प्रदेश सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर बना रही नीतियां