इंडिया न्यूज, Haryana News (Kartik Sharma Gurugram Visit on Teacher’s Day) : शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल (Ryan International School Gurgaon) द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) ने शिरकत की। इस दौरान सांसद कार्तिक शर्मा ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
वहीं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद कार्तिक शर्मा ने शिक्षकों और विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि शिक्षकों द्वारा शिक्षित किए गए विद्यार्थी ही राष्ट्र की तस्वीर तय करते हैं।
सांसद शर्मा ने यह भी कहा कि पहली बार लोकतंत्र में ऐसा मौका है कि देश का जितना भी श्रेष्ठ नेतृत्व है, चाहे हमारी राष्ट्रपति हो, हमारे उपराष्ट्रपति हो, हमारे प्रधानमंत्री या फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री सभी आजाद भारत में जन्मे हैं। यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है और यह गुलामी की सोच से अलग दृष्टि से देखने का मौका है। हमारे भारत का भविष्य क्या होगा, यह जो बच्चे आज यहां हैं, यही तय करेंगे और इन बच्चों के संस्कार और शिक्षा देने वाले हमारे शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण है।
इसके अतिरिक्त कार्तिक शर्मा ने यह भी कहा कि अध्यापक एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक व्यक्तित्व होता है। अध्यापक होना एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज को बेहतर दिशा देने का निवेश है। मुझे अपने अध्यापक से एक सीख मिली है जो आज भी मेरे काम आती है। शिक्षा एक सीख है, जिसे सीखने की कोई उम्र नहीं होती।
यह भी पढ़ें : 551 ग्रामीणों ने उठाया नि:शुल्क स्वास्थ्य चैकअप कैम्प का लाभ, सांसद कार्तिक शर्मा ने की शिरकत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…