India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hansi News : हांसी शहर की बेटी कशिश चौहान ने उपमंडल का नाम रोशन किया है। कशिश ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में अंडर 55 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीता है। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी लेवल पर हांसी की इस बेटी ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व भी किया है। कशिश चौहान हांसी के चारकुतुब कॉलोनी की रहने वाली हैं।
कशिश चौहान हांसी के राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। आज हांसी पहुंचने पर कशिश का जोरदार स्वागत किया गया व चार क़ुतुब वाल्मीकि मंदिर में कशिश का फूल मालाओं के साथ सम्मान किया गया। बता दें कि खिलाड़ी कशिश चौहान के माता-पिता हांसी बस स्टैंड पर कच्चे सफाई कर्मचारी हैं। खिलाड़ी कशिश चौहान की उपलब्धि से परिवार व समाज में खुशी की लहर है। वहीं गवर्नमेंट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवित्र मोहन शर्मा ने भी दोनों बेटियों को बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।