India News (इंडिया न्यूज), kedarnath Dham, चंडीगढ़ : एक बेटा जब मां को केदारनाथ न ले जा सका तो उसने घर पर ही कैदारनाथ मंदिर तैयार कर दिया। जी हां, मां को उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के दर्शन नहीं करा सका तो एक बेटा इंदौर में ही उसे मूर्त रूप देने में जुट गया।
बता दें कि इंदौर निवासी संजय अड़सपुरकर ने कहा कि केदारधाम का मंदिर तैयार करने में अलग ही सुकून मिलता है।संजय का कहना है कि मां को केदार धाम के दर्शन कराने के लिए कई बार सोचा। इतना ही नहीं दो बार हेलीकॉप्टर की टिकट भी ली, लेकिन प्राकृतिक आपदा और खराब मौसम होने के कारण यात्रा को टालना पड़ा। उस दौरान मां काफी भावुक हुई। तभी मैने सोचा कि इंदौर में ही केदारधाम को तैयार करूं, ताकि यहां की प्रत्येक मां केदार धाम के दर्शन कर सकें।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि 7 दिसंबर से शुरू होने वाले कुरुक्षेत्र के गीता महोत्सव से पहले ही इसे तैयार कर लिया जाएगा। पहली बार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में तैयार हो रहे केदारधाम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। जल्द ही लोग ब्रह्मसरोवर के तट पर केदारनाथ धाम के दर्शन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : CM on Lok Sabha and Assembly Elections : 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने के लिए तैयार : मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : Kurukshetra Road Accident : सड़क दुर्घटना में अधेड़ दंपति की मौत