इंडिया न्यूज, अमृतसर।
Kejriwal In Punjab ‘आप’ पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि पहले बेअदबी और अब लुधियाना में विस्फोट यह सब चुनाव से पहले शांति को भंग करने की साजिश लग रही है। मुझे लगता है कि कुछ लोग जान-बूझकर ऐसा कर माहौल को खराब करने पर उतारू हैं। उन्होंने पंजाब के सभी लोगों से अपील की है कि ऐसी साजिश को किसी भी कीमत पर सफल न होने दिया जाए।
केजरीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक राज्य सरकार ईमानदार, प्रतिबद्ध नहीं होगी, ऐसी घटनाएं दोबारा फिर से होंगी। आप पंजाब में मजबूत सरकार देगी और ऐसे अपराधों को करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं उन्होंने चन्नी सरकार कमजोर सरकार की पदवी दी। आज पंजाब को मजबूत और कार्रवाई करने वाली एक योग्य सरकार की जरूरत है।
चन्नी सरकार पर नशा को लेकर भी कड़ा निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब से नशा खत्म करने के लिए सिर्फ एक ही एफआईआर दर्ज की गई है। केवल मजीठिया पर केस दर्ज कर चन्नी सरकार इसे बड़ी उपलब्धि मानरही है।
Also Read: Mp And Up Night Curfew एमपी के बाद यूपी में भी नाइट कर्फ्यू