India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij’s Taunt On AAP And Congress Party : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब ‘‘जमानत जब्त पार्टी” हो गई है, जिन मुद्दों को लेकर ये सत्ता में आए थे आज उससे विपरीत हो रहा है। वहीं, उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के राज में एक एक पैसे बैंक खाते में जाता है जिससे इन्हें तकलीफ हो रही है क्योंकि इनका खर्चा चलना बंद हो गया है। विज ने आज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ दिया है, जिसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी सर्वे में नहीं आती बल्कि सीधा सरकार बनाती हैं, जिस पर तंज कसते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आप पार्टी अब लगभग सारे देश में जमानत जब्त पार्टी बन गई है, दिल्ली से भी लोगों ने इन्हें उखाड़ दिया है, पंजाब में भी उन्हें मनमर्जी नतीजे नहीं मिले है, हरियाणा में भी इन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था जो बुरी तरह हार गया। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब गई हुई चीज हो गई है जिन मुद्दों को लेकर ये लड़े थे आज वो सब उल्टा हो रहा है।
हरियाणा में इन दिनो कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चलाए हुए है इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने एक बयान में कहा कि हरियाणा सरकार घोषणावीर बन रही है, ‘‘काम चवन्नी का और गिनवा दस कर रही है’’ जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने दीपेंद्र हुड्डा से सवाल करते हुए कहा कि ‘‘वे बताए क्या सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों को ही पेंशन मिल रही है या 25 प्रतिशत लोगों तक ही सभी सेवाएं पहुंच रही है’’।
विज ने कहा कि भाजपा के राज में एक-एक पैसा खाते में जाता है और कांग्रेस के राज में ये जब ऊपर से अगर 100 रुपए आते थे तो नीचे तक 15 रह जाते थे, ये कांग्रेस का आजादी के बाद का बनाया हुआ सिस्टम था जिसे भाजपा ने बदला और इसी बात की कांग्रेस को तकलीफ है क्योंकि इनकी रोजी-रोटी इसी से चलती थी।
वहीं, केजरीवाल के वकील ने कहा है कि ‘‘केजरीवाल सीएम है, आतंकवादी नहीं’’, वे जेल ने बाहर न आए इसलिए उन्हें दूसरे केस में गिरफ्तार किया गया है। जिस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि उनका बाहर आना या न आना कोर्ट पर निर्भर करता है और अगर उन्हें जमानत नहीं मिल रही इसका मतलब कि उनके (केजरीवाल) खिलाफ ठोस सबूत है।
यह भी पढ़ें : Minister Subhash Sudha : भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों को नहीं जाएगा बख्शा : मंत्री सुभाष सुधा
यह भी पढ़ें : Shambhu Border News : प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को अवमानना का नोटिस
विकसित भारत-विकसित हरियाणा के संकल्प से जोड़ेगा भाजपा का सदस्यता अभियान हरियाणा 50 लाख से…
योजना के तहत एन्हांसमेंट से संबंधित मुद्दों का होगा समाधान, 15 नवंबर, 2024 से होगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ganja Supplier Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : शुक्रवार को आर्य पीजी कॉलेज…
कहा- पराली जलाने पर जुर्माना राशि दोगुना करने के केंद्र के फैसले की निंदा करती…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Truck Robbing Gang Busted : नेशनल हाईवे पर ट्रक लूटने…