होम / kejriwal taunt on Punjab Cm क्या चन्नी अवैध रेत खनन के मालिक

kejriwal taunt on Punjab Cm क्या चन्नी अवैध रेत खनन के मालिक

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 7, 2021

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
kejriwal taunt on Punjab Cm दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर अपने संसदीय क्षेत्र चमकौर साहिब में बालू खनन की चोरी का आरोप लगाया। उन्होने यहां तक कहा कि यह उनके निर्वाचन क्षेत्र में हो रहा है तो इस बारे में सोचना मुश्किल है कि उनको इस बारे में जानकारी नहीं है। यह बात केजरीवाल ने अपने अमृतसर के एक दिवसीय दौरे के दौरान पंजाब के सीएम द्वारा उनको काला अंग्रेज की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कही। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के सीएम चन्नी पर बालू चोरी के गंभीर आरोप हैं। पंजाब जानना चाहता है कि क्या वह अवैध रेत खनन के मालिक हैं, उनकी साझेदारी है या दूसरों को सुरक्षा प्रदान करते है। यह सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए। जब आप पार्टी सत्ता में आएगी तो हम इस प्रकार के अवैध काम समाप्त कर देंगे। इस मामले में जांच होनी चाहिए और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

‘आप’ सरकार अवैध रेत खनन बंद करेगी (kejriwal taunt on Punjab Cm)

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेत खनन बंद करेगी। पंजाब में रेत चोरी का पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा न कि नेताओं की। इसीलिए पंजाब के नेता मुझे भद्दी गालियां दे रहे हैं।

Also Read: PM Modi In Gorakhpur लाल टोपी वाले यूपी के लिए खतरा : मोदी

मैं काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं (kejriwal taunt on Punjab Cm)

महिलाओं से जालंधर में केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने घोषणा की थी कि 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1,000 रुपए हर महीने प्रदान किया जाएगा। जब से मैंने यह कहा तभी से पंंजाब के नेता मुझसे परेशान हैं और मुझे बार-बार कोस रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यह राशि उनको मिलनी चाहिए या नहीं। चन्नी साहब मुझे काला अंग्रेज कह रहे हैं, वे मुझे कोस रहे हैं कि मैंने यह काम गलत किया। मैं काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं, मेरी नीयत साफ है। वहीं पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि केजरीवाल इसके बाद होशियारपुर के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT