India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border Farmer Protest : हरियाणा-पंजाब बॉर्डरों पर किसानों और सरकार का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा, क्योंकि आज ही हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू करने से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (68) को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद किसानों ने जमकर इसका विरोध किया।
बता दें कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उन्हें गर्म कपड़े तक पहनने दिए। पुलिस उन्हें सीधा लुधियाना DMC अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए लेकर गई। जिस दौरान पुलिस अस्पताल लेकर गई, इस दौरान पूरे ही अस्पताल को सील कर दिया गया।
वहीं कोहाड़ ने आरोप लगाया कि जिस दौरान बॉर्डर पर पुलिस पहुंची तो इस दौरान डल्लेवाल आराम कर रहे थे कि पुलिस उन्हें कुर्ते में ही उठा ले गई। उन्हें गर्म कपड़े तक नहीं पहनने दिए गए। इस बात का किसान जमकर रोष व्यक्त कर रहे हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि सोमवार देर रात 2 बजे पुलिस खनौरी बॉर्डर पर पहुंची और यहां से डल्लेवाल को ले गए। कुछ भी हो, एक बार फिर केंद्र सरकार किसानों पर उग्र हो गई है। किसानों पर जुल्म ढहाया जा रहा है।
Farmers March Again : दिल्ली कूच को लेकर बड़ा अपडेट- शंभू बॉर्डर से ही 6 दिसंबर को किसान करेंगे कूच
कोहाड़ ने कहा कि बेशक सरकार के इशारे पर पुलिस किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (68) को उठा ले गई है लेकिन सरकार के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। मरणव्रत हर हाल में शुरू होगा। पहले भी डिसाइड था कि अगर जगजीत डल्लेवाल को कुछ होगा तो अगला किसान नेता मरणव्रत पर बैठेगा। अब अगर एक किसान नेता भूख हड़ताल पर नहीं बैठेगा तो अन्य किसान नेता उनकी जगह भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Film Actor-Comedian Rakesh Bedi : यमुनानगर में श्री गणेश एंटरटेनमेंट सोसायटी…
चोरी, लूट, स्नैचिंग व वाहन चोरी के 29 गिरोह का सफाया कर इनके 80 आरोपियों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Women And Child Development Department : वुमन एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Meeting : कैबिनेट की बैठक से पहले हरियाणा मंत्रिमंडल ने…
केंद्र सरकार द्वारा कई जा रही नई कृषि नीति के खिलाफ होगी महापंचायत भाकियू प्रदेश…