बाबा स्वामी दयाल धाम पर खाप महापंचायत का आयोजन, इन मामलों पर हुई चर्चा

चरखी दादरी

चरखी दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम पर आज एक सर्व खाप पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत का मुख्य मुद्दा 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर रहा। इस  पंचायत का आयोजन फौगाट खाप की अगुवाई में हुआ। जिसमें इलाके की खाप सामाजिक संगठन कर्मचारी संगठन ने हिस्सा लिया।

27 सितम्बर के भारत बंद को लेकर कई सारी रणनीति बनाई गई। जिसमें पूर्ण रूप से दादरी जिले को बंद किया जाएगा। जगह-जगह जाम लगाए जाएंगे। सिर्फ एंबुलेंस वर्जन से वाहनों को निकलने दिया जाएगा। फौगाट खाप 19 के प्रधान बलवंत ने बताया कि भारत बंद बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा। इसको लेकर आज किसान संगठनों, किसानों सामाजिक संगठनों तथा कर्मचारी संगठनों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है।

स्कूल एसोसिएशन से बातचीत कर, 27 सितम्बर को स्कूलों की छुट्टी कर बंद में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। सर्व खाप पंचायत ने रोडवेज विभाग के कर्मचारियों से भी अपील किया कि वे भी बंद में किसानों के साथ आएं इस महापंचायत को किसान नेता, सामाजिक संगठन  और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों नेे सम्बोधित किया

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

26 mins ago