India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khap Panchayats: 12 दिसंबर मंगलवार को जाट धर्मशाला में खाप पंचायतों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खापों ने साफ तौर पर कहा कि यदि सरकार किसान संगठनों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को दबाने का प्रयास करती है, तो वे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका समर्थन करेंगे।
खाप प्रतिनिधियों ने सरकार से यह भी कहा कि किसानों को शांतिपूर्वक आंदोलन करने का अधिकार है और किसी भी स्थिति में उनके आंदोलन को रोकने का प्रयास नहीं किया जाए। बैठक में किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की मरणासन की स्थिति और शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर जारी संघर्ष का जिक्र भी किया गया।
खापों ने दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों को रोकने का विरोध करते हुए सरकार से मांग की कि किसानों के खिलाफ किसी प्रकार की ज्यादती न की जाए। खापों ने यह चेतावनी भी दी कि यदि किसानों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा या अत्याचार हुआ, तो हरियाणा की सभी खापें सड़कों पर उतरकर आंदोलन को समर्थन देंगी।
खापों ने जाट आरक्षण और खिलाड़ी आंदोलन में कुछ नेताओं के भाजपा के एजेंट होने की बात भी उजागर की। इसके साथ ही, जाट लैंड बनाने की मांग करने वालों को खापों ने नकारते हुए चेतावनी दी कि यह समाज को बांटने वाली हरकत है और इसे किसी भी हालत में मंजूरी नहीं दी जाएगी। बैठक में कई प्रमुख खाप प्रतिनिधि शामिल थे, जिनमें रामफल राठी, शमशेर सिंह नंबरदार, जयपाल दहिया, बलवान मलिक, ओमप्रकाश कंडेला, और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।