India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: हरियाणा किसान आंदोलन एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। शंभू बॉर्डर से वापस लौटे किसान एक बार फिर से मैदान में लौ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस बार खाप पंचायत ने भी किसानों के साथ मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। खाप पंचायत ने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा जैसे ही उन्हें कॉल करेंगे वो किसानों के पक्ष में बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे। इसी के साथ फोगाट खाप ने किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर सरकार को इसका खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी है।
Rakesh Tikait : करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले-अलग-अलग चलोगे तो बात वही…
खबरों की मानें तो गाजियाबाद के दादरी के स्वामी दयल धाम पर रविवार देर रात को फोगाट खाप की पंचायत प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसी के साथ किसान आंदोलन को लेकर खाप प्रतिनिधियों ने कहा किसान मोर्चो की कॉल का खाप इंताजर करेंगे और इशारा मिलते ही वो बॉर्डर की तरफ रवाना होंगे।
बता दें कि दो घंटे चली इस बैठक में पूर्व विधायक राजदीप फोगाट के बहिष्कार को भी वापस लेने पर भी चर्चा की गई। नवनियुक्त खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि सरकार को वक्त रहते किसानों की मांगों को पूरा कर देना चाहिए। अगर इस दौरान किसान नेता के साथ कोई अनहोनी होती है तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे और अगर सरकार ने मांगों को स्वीकार कर लिया तो वो तुरंत आंदोलन को खत्म कर देंगे।
CM Flying: CM फ्लाइंग का महेंद्रगढ़ में बड़ा एक्शन, ओवरलोड वाहनों पर की गई कड़ी कार्रवाई