India News Haryana (इंडिया न्यूज), Robert Vadra Statement: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गाँधी के पति रोबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान सामने आय है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बीजेपी नेताओं पर हमलवार होते हुए रोबर्ट वाड्रा ने बताया कि उन्हें चुनाव के दौरान क्यों निशाना बनाया जा रहा है। इसके अलावा भी उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या कहा जिससे घमासान मच सकता है।
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया द्वारा बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग अपनी नाकामी छुपाने के लिए मेरा नाम लेते हैं। मैं हमेशा सच्चाई के लिए लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं तो लोगों के बीच रहा हूं और मुझे प्रचार में जाने की ज़रूरत नहीं है। वहीं दूसरी तरफ वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पूरी बहुमत से जीतेगी। बीजेपी की ओर से उन्हें निशाना बनाने पर वो कहते हैं कि मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं। इस वजह से हर चुनाव से पहले मुझे निशाना बनाते हैं।
बीजेपी पर हमलावर होते हुए रोबर्ट वाड्रा ने कहा कि, हमारे यहाँ दामाद की इज्जत करते हैं। लेकिन बीजेपी के टॉप नेता, गृहमंत्री और पीएम को चुनाव से पहले एक ही काम है। वो है मुझे टारगेट करना और बयान देना। रॉबर्ट वाड्रा ने PM मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री से उम्मीद करता है कि देश उन्नति की ओर जाए, लेकिन पीएम की भाषा खराब होती जा रही है। आगे उन्होंने स्मृति ईरानी पर तंज कस्ते हुए कहा कि, स्मृति ईरानी कौन होती हैं चैलेंज करने वाली? उनकी पोजिशन क्या है, जो वो यह कह सके। इतना ही नहीं वाड्रा ने पीएम के हार वाले बयान पर तंज कसा और कहा, मैं हरियाणा जाता रहता हूँ और चैरिटी के काम की वजह से वहां का माहौल मुझे पता है और लोग क्या चाहते हैं ये भी मुझे पता है ।
Dengue in Haryana: डेंगू का बढ़ रहा खतरा! हरियाणा में मिले 4 नये मरीज, जानें अब तक कितना हुआ आंकड़ा