होम / Manohar Lal Khattar : खट्टर ने करनाल के लोगों से किया बड़ा वादा, पूर्व मुख्यमंत्री के इस फैसले से बढ़ेगा रोजगार

Manohar Lal Khattar : खट्टर ने करनाल के लोगों से किया बड़ा वादा, पूर्व मुख्यमंत्री के इस फैसले से बढ़ेगा रोजगार

• LAST UPDATED : September 21, 2024

 India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manohar Lal Khattar: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सभी पार्टियां प्रचार में लगी हुई हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को करनाल के लोगों से बड़ा वादा किया है । दरअसल, खट्टर ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वो रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। और इसके लिए करनाल में भी एक औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) विकसित करेगी। आपको बता दें करनाल के सांसद मनोहर लाल खट्टर ने यह बात करनाल के एक होटल में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कही है। इसके अलावा उन्होंने लोगों को बीजेपी पार्टी के होने का वजूद बताया।

  • खट्टर ने किया जीत का दावा
  • युवाओं को मिलेगा रोजगार

Haryana Assembly Poll : निवर्तमान विधायकों को इस तारीख से पहले खाली करने होंगे सरकारी आवास

खट्टर ने किया जीत का दावा

जिस समय खट्टर ने हरियाणा के लोगों से रोजगार का वादा किया उस समय वहां भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद, अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी संजय बठला, कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे । इसके अलावा खट्टर ने कहा कि ब्ज्प हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और करनाल में अलग आईएमटी शहर स्थापित किया जाएगा, जहां 50 हजार लोगों को रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। उनके इस वादे से करनाल के लोगों में उम्मीद है।

Haryana Crime: छोटी सी रकम के लिए साहूकार ने मजदूर पर क्या जुल्म, पीट पीट कर किया बुरा हाल ,सदमे में गरीब ने की आत्महत्या

युवाओं को मिलेगा रोजगार

मनोहर लाल खटटर ने रोजगार का वादा करते हुए कहा, “युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा और उद्योगपतियों को अपनी इकाइयां लगाने के लिए जगह मिलेगी। हरियाणा में कुल 10 आईएमटी बनाए जाएंगे, जिसमें पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा करनाल-यमुनानगर रेलवे लाइन बिछाने के काम में तेजी लाई जाएगी और फार्मा पार्क विकसित करने की परियोजना को भी अपने हाथ में लिया जाएगा। भाजपा सरकार द्वारा अगले दो साल में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।”

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT