India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manohar Lal Khattar: हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद अभी तक गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ है। लगातार कांग्रेस आयोग पर आरोप लगा रही है वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी भी कांग्रेस को लपेटे में ली हुई है। इसी दौरान अब हरियाणा के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल इसी बीच खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के “Overconfidence” ने राज्य विधानसभा चुनावों से पहले उनकी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया।
इसके अलावा पार्टी की चुनावी जीत के उपलक्ष्य में करनाल में ‘दिवाली मिलन’ और ‘अभिनंदन समारोह’ में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खट्टर ने 10 साल तक अपने नेतृत्व वाली सरकार की “उपलब्धियों” को याद किया और विधानसभा चुनाव में जीत तय करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनका आभार भी जताया।
Haryana Weather : प्रदेश में सर्दी का अपडेट, जानिए कब से होने लगेगा ठंड का अहसास
आपकी जानकारी के लिए बता दें, खट्टर के लिए यह जीत काफी मायने रखती है और उनके लिए काफी खास भी रही क्यूंकि, भगवा पार्टी ने उनकी करनाल लोकसभा सीट के सभी नौ क्षेत्रों में जीत हासिल की थी, जिसमें करनाल में पांच और पानीपत में चार सीटें शामिल हैं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष और घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, मुख्य सचेतक और इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, असंध विधायक योगेंद्र राणा, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी, जिला भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता और अन्य लोग भी मौजूद थे।
Haryana Crime News: युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, झील में बोटिंग के दौरान हुई दर्दनाक मौत
इस दौरान खट्टर ने जर्मन नाजी राजनीतिज्ञ और प्रचारक जोसेफ गोएबल्स का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गोएबल्स ने एक बार कहा था कि अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके झूठ को सच मानें, तो बस उसे दोहराते रहें और लोग उस पर विश्वास करने लगेंगे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने यह दावा फैलाना शुरू कर दिया कि वो सरकार बनाएंगे और भाजपा जा रही है। उन्होंने इसे कई बार दोहराया। उनके पास ऐसा करने का समय था लेकिन हम अपने कामों में व्यस्त थे। यह काम कर सकता था।