India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manohar Lal Khattar: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीज बीजेपी की तरफ से मनोहर लाल खट्टर को एक बड़ी जम्मेदारी सौंपी गई थी। दरअसल, खट्टर को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन से एक दिन पहले बुधवार को पंजाबी धर्मशाला में देर रात तक आयोजित पंजाबी सम्मेलन की अध्यक्षता करने का काम दिया गया था। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाबी समुदाय से भावुक होकर एक अपील की और उन्हें याद दिलाया कि वो उस अपमान को न भूलें जो उन्हें कांग्रेस के हाथों सहना पड़ा था, उन्होंने कहा कि जब शीर्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद विपक्षी पार्टी ने उन पर अपशब्दों की बौछार की थी।
मनोहर लाल खट्टर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन से एक दिन पहले बुधवार को करनाल में थे, इस दौरान उन्होंने पंजाबी धर्मशाला में पंजाबी सम्मेलन के दौरान देर रात तक बैठक की अध्यक्षता की। साथ ही खट्टर ने अपने पूर्व मीडिया समन्वयक और पार्टी उम्मीदवार जगमोहन आनंद को वोट देने की अपील भी की, ताकि पंजाबियों का अपमान करने वालों को करारा जवाब दिया जा सके। दरअसल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि, “मुख्यमंत्री के तौर पर 9.5 साल तक मुझे अपनी संवैधानिक शपथ की वजह से गरिमा बनाए रखनी पड़ी, उन्होंने कहा कि, अब मैं बोलने के लिए आजाद हूं। कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं ने मेरे जरिए समुदाय का अपमान किया।
Bhiwani Road Accident : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
साथ ही खट्टर ने यह भी कहा कि, यह खट्टर कौन है और मुझे वापस वहीं भेजने का वादा किया, जहां से मैं आया हूं। क्या समुदाय इस अपमान को स्वीकार करेगा? अगर आप नहीं करेंगे, तो फिर सही समय क्या है? लोकतंत्र में वोट से चोट पहुंचाना सबसे अच्छा जवाब है। लोगों से समर्थन की अपील करते हुए खट्टर ने कहा कि 5 अक्टूबर को इसे याद रखें।
CM Nayab Singh Saini ने परिवार सहित मां बाला सुंदरी का लिया आशीर्वाद
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…