होम / khedar Case : प्रशासन-ग्रामीणों में सहमति, पर अभी नहीं हुआ मृतक किसान का संस्कार, जानें क्यों

khedar Case : प्रशासन-ग्रामीणों में सहमति, पर अभी नहीं हुआ मृतक किसान का संस्कार, जानें क्यों

• LAST UPDATED : July 14, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (khedar Case): हरियाणा के जिला हिसार के गांव खेदड़ में 8 जुलाई को किसानों और पुलिस की झड़प हुई थी जिसमें एक किसान धर्मपाल की मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा कई दिनों से शव धरनास्थल पर ही रखा हुआ था। khedar Case

जानकारी के अनुसार जिले के खेदड़ में पावर प्लांट को लेकर हुए विवाद में जहां किसानों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है, प्रशासन ने किसानों की सभी मांगें मान ली हैं, मृतक किसान के परिवार को मुआवजा देने समेत कई मांगें कमेटी की ओर से प्रशासन के सामने रखी गई थीं।

आज हो सकता है मृतक किसान का अंतिम संस्कार (khedar Case)

वहीं माना जा रहा है कि आज किसान धर्मपाल का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। किसानों की अधिकतर सभी मांगों को जहां मान लिया गया है, वहीं किसानों का कहना है कि धारा 304 के तहत गिरफ्तार किए 4 युवकों के जमानत पर बाहर आने के बाद ही मृतक किसान धर्मपाल का अंतिम संस्कार होगा। ज्ञात रहे कि मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के बाद सीधे किसानों के धरने में लाया गया था। किसान नेताओं का कहना है कि मृतक किसान के संस्कार तक यह धरना जारी रहेगा। khedar Case

यह भी पढ़ें: India Coronavirus: भारत में आज केस 20 हजार के पार

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox