इंडिया न्यूज, Haryana News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आज शाम 7.30 बजे शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचेंगे। मालूम रहे कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 जून से 13 जून तक चलेंगी, जिसको लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
बता दें कि यूथ गेम्स की शुरुआत को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा है जिसको लेकर रूट डाइवर्ट किए गए हैं, आम लोगों से अपील की जाती है कि वे अन्य वैकल्पिक मार्गों से ही गुजरे। पंचकूला पुलिस का कहना है कि जो वीवीआई रूट बनाया गया है, उसमें पुराना पंचकूला से लेकर जीरकपुर हाईवे (ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3 की तरफ), माजरी चौक से जीरकपुर की तरफ अंदरूनी रोड, ट्रैफिक लाइट प्वाइंट सेक्टर-3 से ताऊ देवी लाल स्टेडियम की तरफ से होते हुए पुराने डंपिंग ग्राउंड सेक्टर-23 चौक की तरफ से आने-जाने वाली सड़क शामिल है। रुट शाम 4 से लेकर रात 9.30 बजे तक ऐसा ही रहेगा। ऐसे में पंचकूला पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों (रुट) का प्रयोग न करके अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें : शाहाबाद में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पुरुष हॉकी के लीग मैच का शुभारंभ