इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल खेल परिसर में चल रहे एसबीआई खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के आज वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में हरियाणा को तमिलनाडु के साथ गोल्ड के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मैच को देखने आए दर्शकों में भारी उत्साह था। खेल इतिहास देखा जाए तो वालीबॉल में हरियाणा की तुलना में तमिलनाडु शुरू से ऊपर रहा, फिर भी खेलो इंडिया में हरियाणा के लड़कों व लड़कियों ने दमखम दिखाकर तमिलनाडु की बराबरी की और दोनों वर्गों ने फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की।
आमतौर पर वालीबॉल समैसिंग के मुकाबलों में नतीजा मैच के तीन सैट में निकल आता है। जब दोनों ही टीमें टक्कर की होती हैं तो चौथे व पांचवें सैट के लिए गेम खेला जाता है। आज हरियाणा व तमिलनाडु के अंडर-18 लड़कों के मैच में यह देखने को मिला। एक घंटे 47 मिनट तक चले मैच के चौथे सैट में दोनों टीमें 12 बार समान अंकों पर खेलती रही। पहला मैच हरियाणा ने 25 के मुकाबले 21 से जीता, जबकि तमिलनाडु ने तीन सैट 25-18, 25-20 व 26-24 से जीतकर हरियाणा को पदक के लिए रोक दिया।
फुटबाल में एक बड़े नाम मोहन बागान व मोंहडम्म स्पोर्टिंग जैसे फुटबाल क्लबों के लिए प्रसिद्ध व फुटबॉल कलचर वाले पश्चिम बंगाल को हराकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा ने फुटबाल में भी अपनी चमक दिखाई है। बता दें कि फुटबॉल मैच में हरियाणा के धाकड़ बॉयज ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से हराकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। ट्राई सिटी के फुटबाल प्रेमी पश्चिम बंगाल के मैच को देखने के लिए विशेष रूप से दर्शक दीर्घा में आए थे। इसी प्रकार केरल और पंजाब के बीच हुआ मुकाबला जोकि 1-1 गोल के साथ बराबरी पर छुटा।
यह भी पढ़ें : उभरते खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया शानदार मंच : डीएस ढेसी
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…