इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा के जींद में सफीदों रोड पर अपहरण कर ले जा रहे अपहरणकतार्ओं की गाड़ी पलट गई। घटना के दौरान पुलिस अपहरण करने वालों को पीछा कर रही थी। जिस दौरान जुलाना के पास जाकर अपहरणकतार्ओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 7 लोग घायल हो गए। जिसके बाद सभी को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि गांव घिमाना निवासी वीरेंद्र की गांव जसौर खेड़ी निवासी एक विवाहित महिला के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। इसी मामले को लेकर महिला के ससुराल और मायका वालों ने वीरेंद्र से रंजिश रखने लगे। वीरेंद्र अपने किसी काम को लेकर जींद के सफीदों रोड पर आया हुआ था। इसी दौरान महिला के मायका और सुसराल वाले वहां पर गाड़ी लेकर पहुंचे और वीरेंद्र को जबरन उठकार गाड़ी में डालकर उनका अपहरण कर लिया और जुलाना की तरफ भाग गए।
इसी दौरान अपहरण की सूचना आसपास लोगों ने पुलिस को दे दी। सूचना को सूचना मिलते ही गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का पिछा करना शुरू कर दिया। गाड़ी जब जुलाना बाईपास के पास से गुजर रही थी तो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बेठा और गाड़ी पलट गई। जिसमें वीरेंद्र समेत गाड़ी में सवार 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : kejriwal and Bhagwant Mann Visit to Hisar : आप का भाजपा और कांग्रेस पर हमला
हरियाणा में हो रही बारिश के कारण जहाँ लोग ठंड जसे सुकड़ रही हैं वहीँ…
हरियाणा के नूह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा…
हरियाणा का मौसम इस समय बेहद खराब है। लगातार बारिश के चलते हरियाणा के तापमान…
हरियाणा में बढ़ते अपराध और दिन दिहाड़े फायरिंग से पूरा प्रदश दहला हुआ है। हाल…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अत्यंत दुखदाई है। इनके…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जाने कांग्रेस में एक अलग ही मायूसी देखने…