होम / बेखौफ कातिल, थाने के पीछे ईंट से कुचलकर की शख्स की हत्या

बेखौफ कातिल, थाने के पीछे ईंट से कुचलकर की शख्स की हत्या

• LAST UPDATED : March 24, 2021

संबंधित खबरें

सोनीपत/सन्नी मलिक

सोनीपत में आपराधिक घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है… क्राइम करने वाले इतने बेखौफ हो गए हैं… थाने के बारे में जानते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया…बता दें  सोनीपत के राई थाना के पीछे एक व्यक्ति कबाड़ का काम करता था… जिसे बदमाशों ने ईंट से पीट पीटकर कत्ल कर दिया गया… वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई… मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कबाड़ का काम करने वाले की हत्या

राई थाना के पीछे कबाड़ी का काम करने वाले आबिद नाम के शख्स की हत्या कर दी गई है…हत्या अज्ञात बदमाशों ने ईट से पीट पीटकर की…  हालांकि सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर चुकी है… लेकिन पुलिस के हाथ इस पूरे मामले में खाली हैं… और सबसे बड़ी बात इस पूरे मामले में यह निकल कर सामने आ रही है… कि बदमाश इतने निडर थे कि उन्होंने थाने के आस पास की जगह भी नहीं छोड़ी।

पुलिस मामले की कर रही है जांच

इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बिजेंद्र ने बताया… कि हमें सूचना मिली कि गांव में आबिद नाम के शख्स की हत्या कर दी गई…  उसके मुंह पर ईंट से वार किए गए थे…  जिससे उसकी मौत हो गई हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT