कांग्रेसी विधायक जगबीर मलिक ने कहा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रदेश का हर व्यक्ति चिंता में है कि कौन विधायक किसे वोट देगा. उन्होंने विधायकों से अपील की कि अपने विवेक से वोट करें. इस आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया लेकिन लोगों ने सब अस्वीकार किया है. लोग समझ गए है और आगे इन्हें समझाएंगे. जगबीर मलिक ने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनकड़ ने किसानों को कायर और नामर्द कहा. जगबीर मलिक ने कृषि मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा कृषि मंत्री जेपी दलाल को माफी मांगनी चाहिए. जिस पर कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि आप किसानों को बरगला रहे हैं. इसलिए आप पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज होना चाहिए
अविश्वास प्रस्ताव पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बोलते हुए कहा कि मैं 10 साल में किसानों के आंकड़े और बीजेपी की उपलब्धियों के 6 साल के आंकड़े रखना चाहता हूं. दलाल ने कहा कि ये बात सही है किसान की हालत कमजोर है लेकिन ये भी मानना पड़ेगा इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को बहकाया उनका शोषण किया और किसानों के वोट लिए.2013 में खाद्यान्न उत्पादन 153 लाख मैट्रिक टन था जो 20 फीसदी बढ़कर 2019 में 184 मिट्रिक टन हो गया
कंवरपाल गुर्जर ने किसानों आतंकी कहने के सवाल का जवाब कांग्रेस की ओर से किरण चौधरी ने दिया. किरण चौधरी ने कहा कि खुद कंवरपाल गुर्जर ने किसानों को पाकिस्तानी-चीनी कहा है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के पीछे कंवरपाल गुर्जर ने चीन और पाकिस्तान की साजिश बताई है. किरण चौधरी ने कहा कि मैं रिकॉर्ड के साथ कहती हूं कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का भी ऐसा ही बयान है. कृषि मंत्री हर तरह से आंकड़ों के आधार पर गुमराह करते हैं. किरण ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर आंदोलन को खत्म करने के लिए झूठे उपवास रखे गए. किसानों की आंखों में आज पानी की जगह खून के आंसू है
किरण चौधरी के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने उठे विधायक असीम गोयल ने कहा कि ये वो लोग हैं जो भारत के टुकड़े नारो का समर्थन करते हैं. ऐसे में हुड्डा ने बीच में बोलते हुए कहा कि किसानों को आप देश द्रोही नहीं कह सकते. इस पर असीम गोयल ने कहा मैं किसानों को नहीं आपको कह रहा हूं. इसको लेकर सदन में हंगामा हो गया. सदन में किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगने लगे
बबली का मायक बंद, नहीं बोल पाए बबली
सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने का मौका ना मिलने को लेकर जेजेपी विधायक नाराज हो गए. देवेंद्र बबली ने कहा कि मैं अब इस्तीफा दूंगा. बबली ने आरोप लगाए कि पार्टी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए उनका नाम नहीं दिया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को कार्यवाही से हटा दिया गया