होम / Kiran Chaudhary Nomination : राज्यसभा सीट के लिए किरण चौधरी ने भरा नामांकन

Kiran Chaudhary Nomination : राज्यसभा सीट के लिए किरण चौधरी ने भरा नामांकन

• LAST UPDATED : August 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Kiran Chaudhary Nomination : प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी बंसीलाल की बहू किरण चौधरी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी भी उनके साथ मौजूद रहे।

Kiran Chaudhary Nomination : किरण चौधरी ने सभी का जताया आभार

इस दौरान किरण चौधरी ने कहा कि सभी का आभार जताते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की नीतियों से प्रभावित होकर ही भाजपा में शामिल हुई हैं। किरण ने कहा कि भाजपा के साथ हमारे परिवार का बहुत पुराना रिश्ता रहा है। मैंने हमेशा पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया है और आने वाले समय में भी मैं राज्यसभा में हरियाणा के सभी विषयों को उठाऊंगी।

Kiran Chaudhary Nomination : नामांकन पर सीएम ने किरण चौधरी को दी बधाई

किरण चौधरी के नामांकन भरने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उसे बधाई दी। इस दौरान अनूप धानक, जोगीराम सिहाग, नयनपाल रावत, रामकुमार गौतम, रामनिवास सूरजाखेड़ा और गोपाल कांडा ने भी चौधरी को समर्थन दिया। पार्टी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि राज्यसभा में किरण जाएंगी। किरण चौधरी का लंबा अनुभव रहा है। दिल्ली में विधानसभा अध्यक्ष भी रही हैं। वह हरियाणा के मुद्दों को प्रमुखता से राज्यसभा में उठाएंगी।

यह भी पढ़ें : Jind CRPF Inspector’s Funeral : राजकीय सम्मान के साथ शहीद कुलदीप मलिक का हुआ अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : Polling Booth : हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश में बनाए गए 20629 पोलिंग बूथ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT