प्रदेश की बड़ी खबरें

Vacant Rajya Sabha Seat By-Election : राज्य सभा टिकट पर दावेदारी ठोक रही किरण चौधरी, कुलदीप और अभिमन्यु भी कतार में

  • 20 साल पहले जून, 2004 में विधानसभा के  तत्कालीन स्पीकर द्वारा 6 विधायकों को अयोग्य घोषित करने से राज्यसभा जाने से चूक गई थी किरण

डॉ रविन्द्र मलिक, India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Vacant Rajya Sabha Seat By-Election : हरियाणा से पिछले दो माह से रिक्त राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने निर्धारित कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आगामी 14 से 21  अगस्त तक नामांकन भरे जायेंगे जबकि 22 को उनकी  जांच होगी, 27 अगस्त तक इच्छुक व्यक्तियों द्वारा उम्मीदवारी वापिस ली जा सकेगी एवं अगर आवश्यकता हुई तो 3 सितम्बर को मतदान करवाया जाएगा और उसी दिन वोटिंग के पश्चात मतगणना होगी।

Vacant Rajya Sabha Seat By-Election : एक वोट से भाजपा के प्रत्याशी से पीछे ही रहेगा

हरियाणा विधानसभा में राजनीतिक दलों के मौजूदा संख्या बल के आधार पर ऐसी संभावना बेहद कम या कहा जाए तो न के बराबर है कि आगामी राज्यसभा चुनाव में वोटिंग कराने  की नौबत आए। वर्तमान में  28 विधायकों ( किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने से पहले 29) वाली प्रमुख विपक्षी कांग्रेस पार्टी या अगर सभी विपक्षी दल मिलकर उक्त राज्यसभा सीट के उपचुनाव लिए बेशक संयुक्त उम्मीदवार भी खड़ा करते हैं  परन्तु  उस प्रत्याशी को कांग्रेस के सभी  28, जजपा के सभी 10, इनेलो के एक और सभी 4 निर्दलीय विधायकों के वोट मिलने के बावजूद  वह एक वोट से भाजपा के प्रत्याशी से पीछे ही रहेगा।

किरण के अलावा कुलदीप बिश्नोई और कैप्टन अभिमन्यु भी कतार में

राज्यसभा जाने के लिए किरण चौधरी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं।  लेकिन भाजपा में किरण चौधरी के अलावा भी कई दिग्गज नेता राज्यसभा जाने के कड़े दावेदार है।  दो वर्ष पूर्व अगस्त, 2022 में  कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई  भी राज्यसभा में जाने के लिए जोर लगा रहे हैं।  कुलदीप वर्ष 2004  और 2011 में लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए थे। गत लोक सभा चुनाव में भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई को हिसार से टिकट नहीं दी जिसके चलते कुलदीप और उनके समर्थकों को कड़ा धक्का लगा।

ऐसे में कुलदीप की कोशिश की किसी भी हाल में राज्यसभा पहुंचा जाए। कुलदीप के अलावा पिछले कुछ समय से पार्टी में हाशिए पर चल रहे भाजपा दिग्गज कैप्टन अभिमन्यु भी राज्यसभा जाने के कड़े दावेदार बताए जा रहे हैं।। वह भी गलत लोकसभा चुनाव में हिसार से टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने उनको भी टिकट नहीं दी।  ऐसे में अब कुलदीप और कैप्टन अभिमन्यु भी किरण चौधरी के अलावा भाजपा की तरफ से राज्यसभा टिकट के कड़े दावेदार हैं।

चुनाव को लेकर भाजपा का पलड़ा मजबूत, क्रॉस वोटिंग की भी संभावना

किरण चौधरी के विधायक रहते हुए  पाला बदलकर भाजपा खेमे में जाने  से सदन में नायब सैनी सरकार को मौजूदा 87 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा सदन में समर्थन कर रहे विधायकों की संख्या वर्तमान में  44  है जिसमें भाजपा के स्वयं के 41 विधायक हैं जबकि किरण के अलावा एक निर्दलीय नयन पाल रावत और हलोपा के गोपाल कांडा सरकार उसका  समर्थन कर रहे हैं।  चूँकि  राज्यसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने विधायकों को वोटिंग के संबंध में  निर्देश देने के लिए व्हिप नहीं जारी किया जा सकता है।  इसलिए  कांग्रेस और जजपा के विधायकों द्वारा मतदान, अगर हुआ, तो उसमें  क्रॉस-वोटिंग से इनकार नहीं किया जा सकता है।

फिलहाल डेढ़ साल कार्यकाल होगा राज्य सभा सांसद का

हरियाणा से राज्यसभा की उक्त  सीट के लिए निर्वाचित होने वाले  सांसद का कार्यकाल करीब डेढ़ वर्ष अर्थात अप्रैल, 2026 तक ही होगा क्योंकि रोहतक लोकसभा सीट से दो माह पूर्व निर्वाचित हुए  लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, जिनके लोकसभा सांसद बनने से उपरोक्त राज्यसभा सीट रिक्त हुई है, उनका राज्यसभा कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक ही था, इसलिए उनकी शेष अवधि के लिए ही उक्त राज्यसभा उपचुनाव कराया जा रहा है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि  भाजपा  संभवतः वर्तमान में भिवानी जिले की तोशाम सीट से विधायक किरण चौधरी  या उनकी सुपुत्री और पूर्व लोकसभा सांसद श्रुति चौधरी, जो दोनों  गत जून में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गयी थी, इनमें से किसी एक को राज्यसभा में पार्टी उम्मीदवार बना सकती है।

20 साल पहले राज्यसभा जाने से चूक गई थी किरण चौधरी

20 वर्ष पूर्व जून, 2004 में जब हरियाणा में ओम प्रकाश  चौटाला के नेतृत्व में इनेलो सरकार  सत्तासीन थी, तब प्रदेश में 2 राज्यसभा सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में किरण चौधरी, जिन्हें उस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया था, वह उसमें निर्वाचित होने से चूक गई थीं चूँकि मतदान से तीन दिन पूर्व हरियाणा विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर सतबीर सिंह कादियान, जो इनेलो से ही विधायक थे, द्वारा किरण चौधरी का समर्थन कर रहे  6 विधायकों जगजीत सांगवान, करण सिंह दलाल, भीम सेन मेहता, जय प्रकाश गुप्ता, राजिंदर बिसला और देव राज दीवान को दल-बदल विरोधी कानून के अंतर्गत हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था।

ऐसे में किरण चौधरी अब पुरानी कसक को कहीं ना कहीं पूरा करने की कोशिश करेंगी। उस वक्त किरण द्वारा स्पीकर के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने के बावजूद उक्त अयोग्य घोषित 6 विधायकों को राज्यसभा चुनाव के मतदान में वोटिंग का अधिकार नहीं मिला जिसका परिणाम यह हुआ कि इनेलो के समर्थन से निर्दलीय तौर  चुनाव लड़ रहे सरदार त्रिलोचन सिंह चुनाव जीत गए जबकि किरण चुनाव हार गईं।

बशर्ते उन्हें पार्टी उम्मीदवार बनाया जाए

वहीं राज्यसभा की दूसरी सीट से ओपी चौटाला के बड़े पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला निर्वाचित हुए थे। 20 वर्षो के बाद अब किरण चौधरी के पास भाजपा के टिकट पर हरियाणा से राज्यसभा जाने का एक और अवसर है बशर्ते उन्हें पार्टी उम्मीदवार बनाया जाता है।

इसी बीच पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट एवं राजनीतिक विश्लेषक हेमंत कुमार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के दो  विधायकों द्वारा किरण चौधरी के कांग्रेस विधायक रहते हुए स्वैच्छिक तौर पर पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने के विरूद्ध दल बदल विरोधी कानून के अंतर्गत उन्हें विधानसभा सदस्यता से अयोग्य  कराने के लिए विधानसभा स्पीकर के समक्ष दायर याचिका लंबित है। इससे उनकी राज्यसभा उम्मीदवारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वैसे भी वह स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, जो स्वयं पंचकूला से भाजपा विधायक हैं, के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है कि वह उक्त मामले में कितने समय में  निर्णय सुनाते हैं।

Haryana Banao Abhiyan : नई राजधानी और पृथक उच्च न्यायालय की मांग प्रधानमंत्री तक पहुंची

JP Dalal PC : कांग्रेस अपने चहेतों को और भाजपा योग्य युवाओं को देती है नौकरी : वित्त मंत्री जेपी दलाल

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Haryana Assembly पहुंची विज की हत्या की साजिश रचने संबंधी आरोपों की गूंज, हुड्डा और अरोड़ा ने ली चुटकी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…

6 mins ago

Greater Noida News : दिक्कत बाईं आंख में…ऑपरेशन किया दाईं आंख का ..दूसरे डॉक्टर को दिखाया तो हुआ हैरतंगेज खुलासा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…

21 mins ago

Jhajjar Accident News : पिता की मौत के बाद इकलौता कमाने वाला था बेटा..सड़क हादसे में हो गई मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…

1 hour ago

Panipat Road Accident : एक के बाद एक…..7 लोगों को कुचलने वाला आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार, ये रही हादसे की वजह

पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…

1 hour ago

45th Inter Zonal Youth Festival का भव्यता के साथ समापन…5 जोन के 51 महाविद्यालयों की 300 टीमों ने दिखाया कमाल

युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…

2 hours ago