India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary-Shruti Chaudhary Joins BJP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु व भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी आज भाजपा में शामिल हो गई हैं। उन्हें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि आज का ये दिन एक ऐतिहासिक दिन माना जाएगा। क्योंकि आज पार्टी में दो बहुत प्रमुख हस्तियाँ शामिल हुई हैं। मैं ये मानता हूँ इनका शरीर कांग्रेस में जबकि मन बीजेपी में रहा होगा। मैं इनका हार्दिक स्वागत करता हूँ। बीजेपी का एक ठीक प्लेटफार्म इन्हें मिला है। यहाँ नया पुराना नहीं होता। जो इस समुद्र में आता है वो पूरी तरह इस समुद्र में हो जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में कांग्रेस का सबसे बड़ा परिवार चौधरी बंसी लाल जी ने कांग्रेस को मज़बूत करने में बहुत काम किया।
वहीं इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज पार्टी में कांग्रेस की बहुत वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने बीजेपी में शामिल होने का जो निर्णय लिया मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ। हम मिलकर हरियाणा को मज़बूत करने का काम करेंगे।
वहीं भाजपा की सदस्यता पाने के बाद किरण चौधरी ने कहा कि मेरे प्रेरणा स्त्रोत मेरे बड़े भाई मनोहर लाल और मेरे दिल के टुकड़े सभी ममेरे कार्यकर्ता मेरे साथ हैं। हम सभी भाजपा को मजबूती देने का कार्य करेंगे।
आज मन में बहुत ख़ुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर जिन्होंने देश की भलाई के लिए ऐतिहासिक फ़ैसले लिए और पूरे विश्व में भारत का नाम चमकाया है। बीजेपी की नीतियों से प्रेरित होकर और मनोहर लाल से प्रेरणा लेकर ही वे भाजपा में आए हैं। हमारे लिए ये बहुत गर्व की बात है कि स्वयं मनोहर लाल और प्रधानमंत्री ने चौधरी बंसी लाल के साथ काम किया। आज मेरे साथ लाखों भाई बहन बीजेपी में जुड़ रहे हैं, ताकि देश को मज़बूती दे सकें।
मालूम रहे कि किरण चौधरी और श्रुति ने बीती शाम को कांग्रेस कांग्रेस को अलविदा बोल दिया था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा था, जिसमें किरण ने साफ लिखा था कि यहां पार्टी को निजी जागीर की तरह चला रहे हैं। मुझे बेइज्जत किया गया है। किरण चौधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद से ही नाराज दिख रही थी।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update : आज रात से हल्की बूंदाबांदी या बारिश के आसार
यह भी पढ़ें : State Transplant Center : पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू होगा स्टेट ट्रांसप्लांट सेंटर : मुख्यमंत्री नायब सिंह
यह भी पढ़ें : CM Saini In Karnal : फ्लोर टेस्ट में विपक्ष की संख्या होगी कम, हमारी नहीं : सीएम नायब सैनी
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…
हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Petrol Diesel Price: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों…
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Calcium Deficiency : हडि्डयों के कमजोर होने से जोड़ों में…